शांति के पैरोकार ट्रंप! रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के लिए जल्द पुतिन-जेलेंस्की से मिलेंगे, चीन पर लगाएंगे टैरिफ?

ट्रंप ने कहा कि बहुत जल्द दोनों के बीच बैठक हो सकती है. इस बीच रिपोर्ट के हवाले से खबर ये भी सामने आई है कि बातचीत के लिए ट्रंप अगले हफ्ते पुतिन और ज़ेलेंस्की से मिलने की योजना बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता पर ट्रंप.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की संभावना जताई और जल्द बैठक होने की बात कही.
  • ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से सकारात्मक बातचीत का दावा किया और युद्ध समाप्ति की उम्मीद जताई.
  • अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और चीन पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत पाकिस्तान के बीच परमाणु हमला रुकवाने का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब तक रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता नहीं (Trump On Russia-Ukraine Peace Talk) करवा सके हैं. दोनों देशों से कई बार बातचीत के बाद भी उनकी हर कोशिश मानो नाकाम सी रही है. पिछले दिनों रूस की अर्थव्यवस्था को लेकर की गई टिप्पणी के बाद ट्रंप एक बार फिर से रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की संभावना जता रहे हैं. वहीं चीन पर भी टैरिफ लगाने पर वह विचार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ट्रंप की नई 'टैरिफ मिसाइल' से इन सेक्टरों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें कहां लग सकती है कितनी चोट

ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत, आगे क्या?

ट्रंप ने इसे लेकर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमी पुतिन से बातचीत भी की है. ये दावा खुद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया के सामने किया है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई. इस बात की पूरी संभावना है कि वह रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के दौर को समाप्त कर सकें. 

रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता कराने पर ट्रंप का जोर

पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने दावा किया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता हो जाए और युद्ध का अंत हो जाए. ट्रंप ने कहा कि बहुत जल्द दोनों के बीच बैठक हो सकती है. इस बीच रिपोर्ट के हवाले से खबर ये भी सामने आई है कि बातचीत के लिए ट्रंप अगले हफ्ते पुतिन और ज़ेलेंस्की से मिलने की योजना बना रहे हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये मुलाकात क्या रंग लाती है.

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का गोलमोल जवाब

बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ वाला बम फोड़ दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चीन पर भी टैरिफ लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो ट्रंप ने जवाब में कहा कि हो सकता है. ट्रंप ने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ये हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम क्या करते हैं. 

Advertisement

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि अमेरिका अपने यहां आयातित सेमीकंडक्टर चिप्स पर करीब 100% टैरिफ लगाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ओवल ऑफिस में एप्पल इनवेस्टमेंट को लेकर भी कुछ घोषणाएं की हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में कुदरत का डबल अटैक! कहीं बाढ़, कहीं धधक रही जंगल की आग | News Headquarter