ट्रंप सपोर्टर की विदेशी पत्नी हनीमून से लौटते हुई गिरफ्तार, फिर भी कहा वोट देने का अफसोस नहीं

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने वाले विस्कॉन्सिन के एक व्यक्ति की पत्नी को हनीमून से लौटने पर गिरफ्तार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रैडली बार्टेल नाम के इस शख्स की पत्नी का नाम कैमिला मुनोज है जो पेरू की नागरिक हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने वाले विस्कॉन्सिन के एक व्यक्ति की पत्नी को हनीमून से लौटने पर गिरफ्तार पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बावजूद इस ट्रंप सपोर्टर का कहना है कि उसे अपने वोट देने पर कोई अफसोस नहीं है.

ब्रैडली बार्टेल नाम के इस शख्स की पत्नी का नाम कैमिला मुनोज है जो पेरू की नागरिक हैं. वह अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रुकीं. लेकिन साथ ही उसने अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने की दिशा में कोशिश कर रही थी. पत्नी की गिरफ्तारी के बावजूद बार्टेल का कहना है कि वो अभी भी ट्रंप का समर्थन करते हैं. बार्टेल ने न्यूजवीक को बताया, "मुझे वोट पर कोई अफसोस नहीं है."

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका फर्स्ट के नारे के साथ सत्ता में लौटे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्होंने बड़े पैमाने पर अमेरिका में रह रहे कथित अवैध प्रवासियों को देश के बाहर भेजना शुरू किया है. बार्टेल ने कहा, "उन्होंने (ट्रंप ने) सिस्टम नहीं बनाया, लेकिन उनके पास इसे सुधारने का अवसर है. उम्मीद है कि इस सबका ध्यान यह सामने लाएगा कि यह सिस्टम कितना टूटा हुआ है."

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैमिला मुनोज 2019 में वर्क-स्टडी वीजा पर विस्कॉन्सिन डेल्स पहुंचीं. हालांकि कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा रुकने की वजह से वीजा एक्सपायर हो गया. अमेरिका में उसकी मुलाकात मिस्टर बार्टेल से हुई. इस जोड़े ने शादी कर ली लेकिन महामारी के कारण अपने हनीमून में देरी हुई. 

आखिरकार फरवरी 2025 में, वे लंबे इंतजार के बाद हनीमून के लिए प्यूर्टो रिको गए. वापस लौटने पर, इमिग्रेशन एजेंटों ने पत्नी मुनोज से उनकी नागरिकता की स्थिति के बारे में पूछताछ की. जब उसने बताया कि वह ग्रीन कार्ड लेने की प्रक्रिया में है, तो उसे हिरासत में ले लिया गया. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: सैटेलाइट इमेज से समझिए, कहां-कहां बरसेंगे बादल! | Cloudburst News
Topics mentioned in this article