यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी... ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्रंप (S Jaikhankar In Donald Trump Oath) के बिल्कुल सामने यानी कि पहली पंक्ति में जगह मिलना यह दिखाता है कि भारत की धाक दुनियाभर में है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ट्रंप के शपथ ग्रहण में पहुंचे एस जयशंकर
वॉशिंगटन:

दुनियाभर में भारत का कद किस कदर बढ़ रहा है और अमेरिका के लिए भारत के क्या मायने हैं, यह एक बार फिर से दुनिया को पता चल गया है. ट्रंप के शपथ समारोह से सामने आई तस्वीर से न जाने कितनों को मिर्ची लगी होगी. दुनियाभर के प्रतिनिधियों की तरह ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण (S Jaishankar In Donald Trump Oath Ceremony) में शामिल होने वॉशिंगटन डीसी पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मेहमानों में जयशंकर की चर्चा इसलिए हो रही है क्यों कि उनको मेहमानों की पहली पक्ति में जगह दी गई थी. समारोह से सामने आई तस्वीरों में एस जयशंकर सबसे आगे बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे दिखाई दिए. इस तस्वीर को बदलते भारत और अमेरिका और भारत के प्रगाढ़ होते रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है. 

ट्रंप का शपथ ग्रहण, पहली पक्ति में बैठ एस जयशंकर

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने अमेरिका पहुंचे थे. जब डोनाल्ड ट्रंप पोडियम पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे थे, तब एस जयशंकर उनके बिल्कुल सामने बैठे हुए थे.  यह तस्वीर अपने आप में काफी कुछ कह रही है. जिस पंक्ति में एस जयशंकर बैठे थे, उसी में इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी बैठे हुए थे. विदेश मंत्री ने ट्रंप के शपथ ग्रहण की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्रंप और जेडी वेंस के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है. 

Advertisement

अमेरिका में दिखी भारत की धाक

एस जयशंकर की इस तस्वीर को अमेरिका में भारत की धाक के तौर पर देखा जा सकता है. उनको ट्रंप के बिल्कुल सामने यानी कि पहली पंक्ति में जगह मिलना यह दिखाता है कि भारत की धाक दुनियाभर में है. पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है. बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर का शामिल होना भारत की परंपरा के मुताबिक है. किसी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत के विशेष दूत भेजने की परंपरा के मुताबिक है. 

Advertisement

जब ट्रंप ने जयशंकर की तरफ देखा 

ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते समय उनके बिल्कुल सामने एस जयशंकर का बैठना और शपथ लेते समय ट्रंप का उनकी तरफ देखना, यह अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा है. भारत और अमेरिका के संबंध एक दूसरे के साथ काफी अच्छे हैं. मोदी सरकार की नीति है कि अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों के साथ भारत के रिश्ते और भी बेहतर हों, चाहे वह कूटनीतिक संबंध हों या फिर व्यावसायिक. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्रंप को खास अंदाज में दी बधाई

पीएम मोदी भले ही खुद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने खास अंदाज में अपने दोस्त ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे प्रिय दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं दोनों देशों के एक बार फिर से साथ मिलकर काम करने और , एक दूसरे को फायदा पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए  साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं. आपको शुभकामनाएं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani