अमेरिका में कमज़ोर इम्‍युनिटी वाले लोगों को कोविड वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त डोज़ देने को मंज़ूरी

कार्यकारी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन कमिश्‍नर जेनेट वुडकॉक की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'देश कोविड-19 महामारी की एक और लहर का सामना कर रहा है और FDA के संज्ञान में यह बात है कि कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी का खतरा है.'

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अमेरिका ने कमजोर इम्‍युनिटी वालों को वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त डोज देने का फैसला किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
वॉशिंगटन:

कोरोनावायरस के डेल्‍टा वेरिएंट (Delta variant)का सामना कर रहे अमेरिका (United States) ने गुरुवार को कमजोर इम्‍यून सिस्‍टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) वाले लोगों के लिए कोविड वैक्‍सीन की एक अतिरिक्‍त डोज (Extra dose of Covid vaccine) की इजाजत दी है. कार्यकारी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन कमिश्‍नर जेनेट वुडकॉक की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'देश कोविड-19 महामारी की एक और लहर का सामना कर रहा है और FDA के संज्ञान में यह बात है कि कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी का खतरा है.'

Featured Video Of The Day
NDTV News Desk Dinbhar: तमिलनाडु में BJP का बड़ा दांव, AIADMK से गठबंधन: नयनार को बनाया अध्यक्ष
Topics mentioned in this article