ब्रिटेन की बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी जीएसके ने मंगलवार, 25 मार्च को जानकारी दी कि अमेरिका ने यूरिन ट्रैक में इंफेक्शन के इलाज के लिए एक नए एंटीबायोटिक को मंजूरी दे दी है. यह समस्या दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित करती है, मुख्य रूप से महिलाओं को.
कंपनी ने कहा कि अमेरिका की फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने वयस्क महिलाओं के साथ-साथ 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र की लड़कियों में तथाकथित यूरिन ट्रैक के इंफेक्शन के इलाज के लिए ब्लूजेपा नामक उत्पाद के उपयोग को मंजूरी दे दी है.
वुड ने कहा कि इन संक्रमणों के इलाज के लिए अन्य एंटीबायोटिक्स मौजूद हैं, लेकिन यह नई दवा "बार-बार होने वाले संक्रमण और मौजूदा उपचारों के रेसिस्टेंट की बढ़ती दर वाले रोगियों के लिए एक और विकल्प लाएगी."
गौरतलब है कि एंटीबायोटिक दवाओं के बार-बार उपयोग से ऐसे बैक्टीरिया आ गए हैं जो अधिक से अधिक प्रतिरोधी यानी रेसिस्टेंट होते जा रहे हैं. अब उनके कारण होने वाले संक्रमण को ठीक करना कठिन हो जाता है.
2019 में छपी एक स्टडी ने निष्कर्ष निकाला कि यूरिन ट्रैक के इंफेक्शन का कारण बनने वाले 92 प्रतिशत बैक्टीरिया कम से कम एक एंटीबायोटिक के प्रति प्रतिरोधी हैं और 80 प्रतिशत कम से कम दो के प्रति प्रतिरोधी हैं. यानी ये एक या दो एंटीबायोटिक उनपर काम ही नहीं करते हैं.