टेक्सास के एक मॉल में शनिवार को एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ की और आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद भी मर गया. गोलीबारी से मॉल एलन प्रीमियम आउटलेट्स में दहशत फैल गई. यह डलास से 25 मील (40 किलोमीटर) उत्तर में एलन में एक विशाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जहां वीक एंड पर भारी भीड़ होती है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इस गोलीबारी को "अकथनीय त्रासदी" कहा है.
एलन पुलिस विभाग के प्रमुख ब्रायन हार्वे ने कहा कि दोपहर पश्चात 3:30 बजे (जीएमटी 2030 जीएमटी) के करीब गोलियां चलीं. उस समय एक पुलिस अधिकारी मॉल में था, हालांकि वह वहां ड्यूटी पर नहीं था.
हार्वे ने कहा, "उसने गोलियों की आवाज सुनी तो उस स्थान पर गया जहां से आवाज आ रही थी. उसने संदिग्ध को पकड़ा और उसे मार गिराया. अधिकारी ने वहां से एंबुलेंस के लिए भी कॉल किया."
गोलीबारी करने वाले की पहचान जाहिर नहीं की गई है. उसका शव मौके पर फुटपाथ पर पड़ा हुआ था. मॉल में हमलावर के अलावा सात लोगों की मौत हुई.
फायर चीफ बॉयड ने बताया कि, घायलों को क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. उनमें से तीन की सर्जरी की गई है और वे गंभीर हैं. चार अन्य की हालत स्थिर है."
अस्पताल के एक अधिकारी ने एनबीसी न्यूज को बताया कि इस हमले के पीड़ितों में से कुछ पांच साल की उम्र के थे.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भीड़ पर गोलीबारी को "अकथनीय त्रासदी" कहा है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन को "गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है."
स्थानीय अधिकारियों ने शूटर को मार गिराने वाले पुलिस अधिकारी की कार्रवाई की सराहना की है.
रिपब्लिकन कांग्रेस के कीथ सेल्फ, जिनके जिले में एलन शहर शामिल है, ने कहा, "हम पहले एक्शन लेने वाले, जो गोलियों की ओर भागे और खतरे को बेअसर करने के लिए तेजी से काम, के प्रति आभार व्यक्त करते हैं."
सीएनएन की ओर से प्रसारित वीडियो फुटेज में शूटर मॉल की पार्किंग में एक सेडान से बाहर निकलते हुए और रैंप पर जाते हुए दिख रहा है.