लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग का तांडव, 1 मिनट में 5 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जगह हो रही खाक, खौफनाक तस्वीरें

लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां लगी आग अब तक की सबसे बड़ी आग है. आइए जानते हैं लॉस एंजिलिस के जंगलों में अक्सर क्यों लगती है आग? आग में अब तक कितना हुआ नुकसान? कैसे हो रहा रेस्क्यू:-

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हर पल आग का दायरा बढ़ता जा रहा है.
कैलिफोर्निया:

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है. हर पल आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. जंगलों में आग मंगलवार (7 जनवरी) को लगी. कम से कम 6 जगंल तब से धधक रहे हैं. आग ने 17000 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैले घरों और बिजनेस को तबाह कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1900 बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं. 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. हॉलीवुड पर भी खतरा मंडरा रहा है. आग इतनी विकराल है कि इससे कई हॉलीवुड स्टार्स से घर तबाह हो चुके हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक का घर खाली कराया जा चुका है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां लगी आग अब तक की सबसे बड़ी आग है. आइए जानते हैं लॉस एंजिलिस के जंगलों में अक्सर क्यों लगती है आग? आग में अब तक कितना हुआ नुकसान? कैसे हो रहा रेस्क्यू:-

हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ फेम के ठीक ऊपर हॉलीवुड हिल्स में आग फैलती जा रही है.

कब लगी आग?
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी. धीरे-धीरे ये फैलने लगी. देखते ही देखते इसने रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. पेसिफिक पैलिसेड्स में आग सुबह 10 बजे लगी थी. फिर आग बाकी 5 जंगलों में फैल गई. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पेसिफिक पैलिसेड्स में आग हर एक मिनट में 5 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जगह को खाक कर रही है. फीफा के मुताबिक, फुटबॉल ग्राउंड का साइज 105 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा होना चाहिए.

Advertisement

अब तक 5 लोगों की मौत
आग की तेज़ लपटें लॉस एंजिलिस के करीब-करीब सभी इलाकों में फैलती जा रही है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, आग में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं. आग की वजह से जानवर भी बेघर हो गए हैं.

Advertisement

अब तक 1900 बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं.

सड़कों पर बिखरी राख, स्कूल-कॉलेज बंद
आग की वजह से सड़कों पर राख बिखरी हुई है. आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है. ऐसे में ऐहतिहातन शहर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मार्केट क्लोज हैं. हर तरह की एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है. शहर की बिजली काट दी गई है. आग के कारण दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया गैस कंपनी ने ब्रेंटवुड कंट्री क्लब से पेपरडाइन यूनिवर्सिटी तक मालिबू कम्युनिटी के लिए नैचुरल गैस की सप्लाई बंद कर दी है. इससे कम से कम 15,000 कस्टमर प्रभावित होंगे. 

Advertisement

कैसे फैल रही आग?
दरअसल, लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग को भड़काने में 'सांता सना' हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं. ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं, जो पतझड़ के मौसम में चलती हैं. दक्षिण कैलिफोर्निया को ये हवाएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दी के मौसम के चलते शहर में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है. इससे आग फैलती जा रही है, जिसे फायर टेंडर टीम के लिए कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है. 

Advertisement

आग ने 17000 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैले घरों और बिजनेस को तबाह कर दिया है.

कैसे बुझाई जा रही आग?
आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और कम्युनिटी सेंटरों में इमरजेंसी शेल्टर होम बना दिए गए हैं. खाने-पीने की चीजों का इंतजाम कर लिया गया है. पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों को प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह से आग में प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

हवा से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें
तूफानी हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं. हवाओं की दिशा बदलने की वजह से आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है. तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो यानी फायर+टारनेडो का रूप ले लिया है.

आग में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है.

 

'हॉलीवुड बोर्ड' पर भी मंडरा रहा खतरा
लॉस एंजिलिस की आग इतनी भयानक हो गई है कि इससे हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान 'हॉलीवुड बोर्ड' के खाक होने का खतरा मंडरा रहा है. हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ फेम के ठीक ऊपर हॉलीवुड हिल्स में आग फैलती जा रही है. शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले आग की चपेट में आ गए हैं. 

इन स्टार्स के खाक हो गए बंगले
रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर तबाह हो चुके हैं. आग की वजह से कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है.

करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं.

बाइडेन ने रद्द किया इटली दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग लगने की खबर के बाद अपना इटली दौरा कैंसिल कर दिया है. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ये बाइडेन का आखिरी दौरा होता. उन्होंने आग बुझाने के लिए जारी काम और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार अपनी नजर बना रखी है. 

बाइडेन ने कहा, "इसके लिए चाहे कितना भी वक्त लगे. हम जानते हैं कि हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा. फेडरल सरकार तब तक यहां रहेगी जब तक आपको हमारी जरूरत होगी."

ट्रंप ने बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार
इस बीच लॉस एंजिलिस में फैली आग के लिए नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने कहा, "फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है. फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के पास पैसा नहीं है. जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं. शुक्रिया..."


 

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुलझ गया मामला