कंपनी ने नवंबर में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.
वाशिंगटन:
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा. कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह "अनिश्चित अर्थव्यवस्था" की वजह से कर्मचारियों में कटौती करने की योजना बना रहा है.
सीईओ एंडी जेसी ने एक बयान में कहा, "नवंबर में हमने जो कटौती की है और जो आज हम साझा कर रहे हैं, हम सिर्फ 18,000 से अधिक भूमिकाओं को खत्म करने की योजना बना रहे हैं." कंपनी ने नवंबर में 10 हजार छंटनी की घोषणा की थी.
दरअसल अमेजन कंपनी की वृद्धि में तेजी से गिरावट हो रही है. जिसका खामियाजा हजारों कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है.
Featured Video Of The Day
Jharkhand Tiger Jairam Mahto की New Scorpio Car के '1947' नंबर की कहानी क्या है? | Dumri MLA