South Asia में आतंकी संगठनों के गठजोड़ से बड़ा खतरा, लेकिन 'UN रिपोर्ट में हुई अनदेखी' तो India ने जताई निराशा

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) अफगानिस्तान (Afghanistan) में खुद को तालिबान (Taliban) के सामने खड़ा करना चाहता है और पड़ोसी मध्य एवं दक्षिण एशियाई देशों (South Asia) में विस्तार कर रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

भारत (India) लगातार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के बढते खतरे पर दुनिया को चेता रहा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र (UN) में ISIS और बड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के गठजोड़ की अनदेखी पर भारत ने निराशा जताई है. भारत (India) ने आईएसआईएस (ISIS) को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General)  की उस रिपोर्ट पर पर आपत्ति जताई है, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e- Mohammad) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों (Banned Terrorist Organizations) के बीच करीबी संबंध होने का जिक्र नहीं किया गया है, जबकि नई दिल्ली ने इसे लेकर लगातार चिंता जताई है.

‘अंतरराष्ट्रीय शांति (International Peace) और सुरक्षा (Security) के लिए आईएसआईएस से पैदा हुए खतरे और इससे निपटने में सदस्य देशों को संयुक्त राष्ट्र (UN) के सहयोग' पर यूएन महासचिव की 14वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान (Afghanistan) में सुरक्षा की स्तिथी में नाटकीय रूप से बदलाव हुआ, जब तालिबान (Taliban) ने एक सैन्य अभियान के बाद काबुल सहित पूरे मुल्क पर कब्जा कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) अफगानिस्तान (Afghanistan) में खुद को तालिबान (Taliban) के सामने खड़ा करना चाहता है और पड़ोसी मध्य एवं दक्षिण एशियाई देशों (South Asia) में विस्तार कर रहा है. तालिबान भी ISIS को अपने सबसे बड़े सशस्त्र खतरे की तरह देखता है. 

भारत की चिंताओं की अनदेखी 

यूएन महासचिव की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को ‘आतंकी गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के समक्ष उत्पन्न खतरों' पर सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, भारत बार-बार दोहराता आया है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के बीच गहरे रिश्ते हैं.

तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हम इस बात को अनदेखा न करें कि प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क (Hakani Network) ने कैसे अपने संरक्षक देश के समर्थन से दक्षिण एशिया में अल-कायदा, ISIS-K जैसे प्रमुख आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम किया है.'

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इन चिंताओं की तरफ बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद महासचिव की रिपोर्ट ऐसे संबंधों पर रोशनी डालने में नाकाम रही है. हम उम्मीद करते हैं कि इस रिपोर्ट के भावी संस्करणों में सभी सदस्य देशों के इनपुट को समान स्तर पर शामिल किया जाएगा और इसके लेखकों द्वारा एक साक्ष्य-आधारित और विश्वसनीय मानदंड अपनाया जाएगा.''

Advertisement

तिरुमूर्ति ने निगरानी दल की रिपोर्ट को चिंताजनक करार दिया, क्योंकि इसमें आशंका जताई गई है कि अफगानिस्तान अल-कायदा सहित अन्य खतरनाक आतंकी संगठनों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन सकता है.

ISI-L कर रहा लड़ाकों की भर्ती 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में ISIS से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवेंट-खोरासन (ISI-L गृहयुद्ध प्रभावित देश में मची उथल-पुथल का फायदा उठाते हुए अफगानिस्तान में पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट और तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी सहित अन्य विदेशी आतंकी संगठनों के लड़ाकों की भर्ती कर रहा है.

Advertisement

इसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने आकलन किया है कि तालिबान की तरफ से जेल से कई हजार लड़ाकों को रिहा किए जाने के बाद ISIS-K की ताकत पहले के करीब 2,200 लड़ाकों से बढ़कर अब 4,000 लड़ाकों तक पहुंच गई है. एक सदस्य देश ने दावा किया है कि इनमें से आधे लड़ाके विदेशी मू के हैं.

अपनी 12वीं रिपोर्ट में यूएन महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इस बात पर रोशनी डाली थी कि ISIS-K सरगना शहाब अलग-मुहाजिर ने प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क के साथ करीबी संबंध बनाए रखे हैं.

Advertisement

तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘तालिबान प्रतिबंध समिति की रिपोर्ट तालिबान के संबंधों की निरंतरता का जिक्र करती है, विशेष रूप से हक्कानी नेटवर्क, अल कायदा और हमारे पड़ोस में स्थित अन्य आतंकी संगठनों के साथ.'

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में