पत्नी के रूस से लिंक होने पर घिरे ब्रिटेन के भारतीय मूल के वित्त मंत्री, बचाव में बोले- "कोई लेना-देना नहीं है"

रूस में भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस की मौजूदगी को लेकर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बृहस्पतिवार को सवालों का सामना करना पड़ा. इस भारतीय कंपनी में सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
लंदन:

रूस में भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस की मौजूदगी को लेकर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बृहस्पतिवार को सवालों का सामना करना पड़ा. इस भारतीय कंपनी में सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है. रूस पर कड़े प्रतिबंधों को लेकर भारतीय मूल के वित्त मंत्री से टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान ‘स्काई न्यूज' की संवाददाता ने सवाल किया कि क्या उनकी सलाह को उनके खुद के ‘घर' में ही पूरा नहीं किया गया है. सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.

संवाददाता ने उनसे पूछा, ‘‘ऐसी खबरें है कि आपके परिवार के रूस से संबंध हैं. आपकी पत्नी की भारतीय सलाहकार कंपनी इन्फोसिस में हिस्सेदारी है.'' संवाददाता ने कहा, ‘‘वे मॉस्को में परिचालन कर रहे हैं. उनका वहां कार्यालय और डिलिवरी ऑफिस है. उनका मॉस्को के अल्फा बैंक से संबंध है. आप जो दूसरों को सलाह दे रहे हैं, उसका पालन आप अपने घर में ही नहीं कर रहे हैं.'' इस पर सुनक ने जवाब दिया, ‘‘वह एक चुने गए राजनीतिज्ञ हैं. वे उन बातों पर साक्षात्कार दे रहे हैं जिनके लिए वह जिम्मेदार हैं. मेरी पत्नी नहीं.''

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका परिवार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन से "संभावित रूप से लाभान्वित" हो रहा है, उन्होंने कहा: "मुझे नहीं लगता कि ऐसा है, और जैसा कि मैंने कहा कि सभी कंपनियों का संचालन उन पर निर्भर है.

सुनक ने आगे कहा कि हमने महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाए हैं और जिन कंपनियों के लिए हम जिम्मेदार हैं, वे उनका पालन कर रही हैं, जैसा कि उन्हें करना चाहिए, पुतिन की आक्रामकता को एक बहुत ही कड़ा संदेश देना चाहिए। एक समान "मजबूत संदेश". वहीं "मुझे बिल्कुल पता नहीं है क्योंकि मेरा उस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है."

VIDEO: भूत पकड़ने की फर्जी VIDEO बनाकर लाखों की ठगी, ढोंगी तांत्रिक गिरफ्तार


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?