"रूस की कमजोरी" दिखाता है यूक्रेन में और सेना भेजने का फैसला : अमेरिकी राजदूत ने लगाए यह आरोप

Ukraine War:  यूक्रेन के लिए अमेरिका की राजदूत ने कहा है कि अमेरिका (US) कभी रूस (Russia) की तरफ से बलपूर्वक हथियाए गए यूक्रेनी इलाके (Ukrainian Territory) पर रूसी दावे को मान्यता नहीं देगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को घोषणा की है कि वह यूक्रेन (Ukraine) में अपनी कुछ और सेना भेजने तैयारी कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) के दौरान कुछ और सेना भेजने के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर अमेरिका (US) ने सख़्त प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने कहा है कि रूस तरफ से यूक्रेन में और सेना भेजने का आदेश दिखाता है कि रूस "कमज़ोर" पड़ रहा है.  यूक्रेन के लिए अमेरिका की राजदूत की तरफ से यह बयान आया है.  ब्रिगेट ब्रिंक (Bridget Brink) ने ट्विटर के ज़रिए यह संदेश दिया है. उन्होंने कहा, झूठे जनमत के साथ और सेना भेजना कमजोरी के लक्षण हैं. यह रूसी विफलता के लक्षण हैं."

आगे उन्होंने कहा, अमेरिका कभी रूस की तरफ से बलपूर्वक हथियाए गए यूक्रेनी इलाके पर रूसी दावे को मान्यता नहीं देगा." आगे वह कहती हैं,"  चाहें कितना भी समय लगे, हम हमेशा यूक्रेन के साथ खड़े रहना जारी रखेंगे."  

Advertisement

इससे पहले रूस के यूक्रेन में जारी आक्रमण  के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को घोषणा की है कि वह यूक्रेन (Ukraine) में अपनी कुछ और सेना भेजने तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

रूसी सेना इन दिनों यूक्रेन के पलटवार का सामना कर रही है. यूक्रेन ने दावा किया था कि पिछले दिनों उसने रूस से एक बड़े भूभाग को वापस छीन लिया है. रॉयटर्स के अनुसार, टीवी पर दिए एक भाषण में पुतिन ने कहा कि वह अपने 2 मिलियन के मजबूत सैन्य रिजर्व को यूक्रेन में भेजकर रूस और उसकी सीमाओं की सुरक्षा करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी देश रूस को बर्बाद करना चाहते हैं और यूक्रेन में शांति नहीं चाहते.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Puja Khedkar NDTV EXCLUSIVE: पूर्व IAS पूजा खेड़कर का बड़ा खुलासा 'मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है'
Topics mentioned in this article