यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष समाप्त करने को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. जहां रूस के साथ यूक्रेन की शुरुआती बातचीत विफल रही. वहीं अब इस बातचीत में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उनके देश पर आक्रमण करने वाले रूस ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत में मौलिक रूप से अलग रूख अपनाया, जो कि पहले हुई बातचती से अलग था.
एक मीडिया ब्रीफिंग में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि ये दृष्टिकोण पहले की हुई चर्चा से एकदम अलग था जिसमें मास्को ने केवल "अल्टीमेटम जारी किए. अब वह रूस के इस सकारात्मक बदलाव वाले संकेत पाकर खुश थे. पुतिन ने पहले संकेत दिया था कि बातचीत "अब लगभग दैनिक आधार पर हो रही है". पुतिन के देश में सैनिकों को भेजने के बाद से रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने कई दौर की बातचीत की है.
आपको बता दें कि तुर्की ने गुरुवार को आक्रमण के बाद से रूसी और यूक्रेनी विदेश मंत्रियों के बीच पहली वार्ता की मेजबानी की. इस वार्ता ने युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए कई ह्यूमन कॉरिडोर खोले हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर इन प्रयासों को रोकने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 18वां दिन, यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सेना के हमले जारी