अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यूक्रेन के निकासी विमान (Ukrainian plane) को हाईजैक किया गया है. रिपोर्टों के अनुसार, विमान का रूट डायवर्ट कर इसे ईरान ले जाया गया है. यूक्रेन के मंत्री के हवाले से आई रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार, यह प्लेन पिछले सप्ताह यूक्रेन के लोगों की 'निकासी' के लिए अफगानिस्तान आया था. रूस की रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने यूक्रेन के उप विदेश मंत्री युवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin)के हवाले से बताया, 'पिछले रविवार को हमारे प्लेन को अन्य लोगों ने हाइजैक कर लिया. मंगलवार को इस प्लेन को व्याहारिक रूप से हमसे 'छीन' लिया गया. यूक्रेन के लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय इसे यात्रियों के अज्ञात समूह के साथ ईरान भेजा गया है. 'निकासी' के हमारे अगले तीन प्लान सफल नहीं हो सके हैं क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच सके. ' इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. (एजेंसी से भी इनपुट)
काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक, ईरान ले जाया गया : रिपोर्ट
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यूक्रेन के निकासी विमान (Evacuation plane)को हाईजैक किया गया है. रिपोर्टों के अनुसार, विमान का रूट डायवर्ट कर इसे ईरान ले जाया गया है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
प्लेन पिछले सप्ताह यूक्रेन के लोगों की 'निकासी' के लिए अफगानिस्तान भेजा गया था (प्रतीकात्मक फोटो)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: Rahul joined Kanhaiya Kumar's march | Congress | Bihar Elections
Topics mentioned in this article