रूसी रॉकेट हमले में यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री Oksana Shvets की मौत

रूसी सेना यूक्रेन कई शहरों में रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी और रॉकेट से हमले कर रही है लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि विशेष अभियान केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Oksana Shvets को यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक 'Honored Artist of Ukraine' से सम्मानित किया गया था.
कीव:

यूक्रेन की राजधानी कीव के रिहायशी इलाकों में रूसी सेना की बमबारी और रॉकेट हमले में यूक्रेनियाई अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स (Oksana Shvets) की मौत हो गई है. Oksana Shvets की मौत की पुष्टि करते हुए, उनकी मंडली, यंग थिएटर ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, "कीव में एक आवासीय भवन के रॉकेट गोलाबारी के दौरान, यूक्रेन की एक योग्य कलाकार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई."

'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार, ओक्साना 67 वर्ष की थीं. उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक 'Honored Artist of Ukraine'से सम्मानित किया गया था.

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है. आद हमले का 23वां दिन है. तब से लगातार रूसी सेना के हमले का यूक्रेनी सैनिक  मुकाबला कर रहे हैं. इससे पहले रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों को स्वतंत्र मान्यता दे दी थी. 

रूसी सेना यूक्रेन कई शहरों में रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी और रॉकेट से हमले कर रही है लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि विशेष अभियान केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है.

इधर, मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक यूक्रेन में लगभग 600 नागरिक मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति