''मैं अपने को खुशकिस्‍मत राजदूत मानूंगा यदि...'': NDTV से बातचीत में यूक्रेन के दूत इगोर पोलिखा

रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए इगोर ने कहा, 'यह द्वितीय वर्ल्‍डवार की तरह है जब नाजियों ने कस्‍बों, गांवों, अस्‍पतालों, सारी चीजों को तबाह करके रख दिया था.' 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
इगोर पोलिखा ने रूस-यूक्रेन युद्ध की तुलना द्वितीय वर्ल्‍डवार से की है
नई दिल्‍ली:

Russia-Ukraine war: यूक्रेन युद्ध, रूसी दुष्‍प्रचार के गलत अनुमान का परिणाम था. यह बात भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने NDTV  से विशेष बातचीत में कही है. उन्‍होंने कहा, 'रूस-यूक्रेन संघर्ष को एक माह हो चुका है. यदि भारत का रुख यूक्रेन के करीब आता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्‍मत राजदूत महसूस करूंगा. 'रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, 'यह द्वितीय वर्ल्‍डवार की तरह है जब नाजियों ने कस्‍बों, गांवों, अस्‍पतालों, सारी चीजों को तबाह करके रख दिया था.' यूक्रेन युद्ध पर भारत के 'संतुलनभरे' रुख पर इगोर ने कहा कि वे संयुक्‍त राष्‍ट्र में कल यूक्रेन में मानवीय संकट पर रूस के प्रस्‍ताव पर भारत के गौरमौजूद रहने सहित नई दिल्‍ली के कदमों की सराहना करते हैं.  उन्‍होंने कहा, 'यूएन में कल रूस की ओर से वोटिंग कराई गई थी. भारत, सुरक्षा परिषद के उन 12 सदस्‍यों के साथ था जो गैरमौजूद रहे. चीन के रूप में रूस को एक समर्थक मिल पाया.

यूक्रेन के राजदूत ने यूक्रेन को भारतीय मदद पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर के बयान की भी प्रशंसा की. इसके साथ ही इगोर, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर भारत की हिचकिचाहट भरी प्रतिक्रिया (shaky response) पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बयान का जिक्र करना नहीं भूले. उन्‍होंने कहा, 'मैं भारत की विदेश नीति की जरूरतों को गहराई से समझता हूं. मैं आधिकारिक और गैर आधिकारिक चीजों को भी समझ सकता हूं. राजदूत के तौर पर अपनी पोजीशन को आगे बढ़ाना मेरा दायित्‍व है. मैं एक राजदूत के तौर पर कमेंट नहीं कर सकता.' 

लेकिन उन्‍होंने कहा कि यदि रूस युद्ध को लेकर भारत 'मजबूत रुख' लेता है तो वह सबसे ज्‍यादा खुश होंगे. उन्‍होंने कहा, 'यदि भारत का 'स्‍टैंड'  यूक्रेन के और करीब होता है तो मैं सबसे खुश राजदूत होऊंगा. युद्ध ने हम सभी के लिए भारी मानसिक तनाव पैदा किया है.' इगोर ने बताया कि उनकी बेटी जो यू्क्रेन की राजधानी कीव में रहती है, रूस की गोलाबारी से करीब 200 मीटर ही दूर थी. उन्‍होंने कहा, 'मुझे उसे तलाश करने में दो दिन लगे. वह पूरी तरह से सदमे में थी.'उन्‍होंने बताया कि यूक्रेन के अन्‍य हिस्‍सों में रिश्‍तेदार और दोस्‍त गोलाबारी से छिपकर ही अपना समय निकाल रहे हैं.  इगोर ने कहा, 'मैं, मेरी पत्‍नी और मेरे दूतावास के लोग...हम सभी डरे हुए हैं.. हम रोज सुबह का वक्‍त अपने परिवार, दोस्‍तों के बारे में जानकारी हासिल करने में गुजारते हैं.'

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* होटल का कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से इंकार, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने की ये टिप्पणी
* "यूपी में कैबिनेट के नामों पर योगी और PM मोदी "पूरी तरह सहमत" : सूत्र
* "दिल्ली दंगा मामला : उमर खालिद को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

Advertisement

UNSC: न्‍यूट्रल स्‍टैंड पर कायम भारत, रूस के प्रस्‍ताव पर भारत ने नहीं दिया वोट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!
Topics mentioned in this article