VIDEOS: लड़ाकू विमान Russia में बहुमंजिला इमारत से टकराया, भीषण आग से तबाही, 13 की मौत

यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के दौरान युद्ध मैदान से दूर रूसी लड़ाकू विमानों की दुर्घटना की यह दसवीं घटना है. रूस (Russia) के सबसे बेहतरीन विमानों में से एक, नौ मंजिला इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उड़ान के दौरान विमान के इंजन में आग लगने से यह हादसा हुआ. : रूसी रक्षा मंत्रालय (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रूस (Russia) में लड़ाकू-बमवर्षक विमान (Fighter Bomber Plane) के सोमवार को नौ मंजिली इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रूस के दक्षिणी शहर येयस्क (Yeysk) में हुई . रूसी बमवर्षक विमान एसयू-34 दो इंजनों वाला सुपरसोनिक बमवर्षक विमान है. इसे रूसी वायुसेना के सर्वोत्कृष्ट विमानों में से एक माना जाता है. इसका उपयोग परमाणु हथियार के हमले भी किया जा सकता है. यह तेज गति से लंबी दूरी तय कर हमला करने में सक्षम है. इसीलिए इस विमान में सामान्य लड़ाकू विमानों से काफी ज्यादा ईंधन भरा जाता है. यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के दौरान युद्ध मैदान से दूर रूसी लड़ाकू विमानों की दुर्घटना की यह दसवीं घटना है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एसयू-34 जेट के दो पायलट विमान के इमारत से टकराने से पहले पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल गए. विमान में आग लग जाने के बाद भारी तबाही हुई. 

Advertisement

रूस के आपात मंत्रालय ने कहा कि बचावकर्मियों ने इसके पहले कहा था कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुयी है और कई घायल है. लेकिन और तलाशी लिये जाने के बाद उन्होंने इस हादसे में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.अधिकारियों ने बताया कि नौ मंजिला ब्लॉक में लगी आग से 68 लोगों को बचा लिया गया है. कल शाम हुए हादसे में घायल 19 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement


रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “विमान से उतरे पायलटों की एक रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग लगने से यह हादसा हुआ. जब विमान नीचे आया, उसी समय वह एक इमारत से टकराया और ईंधन की आपूर्ति वाले हिस्से में आग लग गई.”

वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से स्थानीय निवासियों को पायलटों में से एक की मदद करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. एक पायलट को पैराशूट के साथ जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है. येयस्क का बंदरगाह शहर पूर्वी यूक्रेनी युद्ध क्षेत्र के पास, आज़ोव सागर के पार, तबाह शहर मारियुपोल से स्थित है. इसका उपयोग रूस के नौसैनिक उड्डयन के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण मैदान के रूप में किया गया है.

रूसी मीडिया ने बताया कि दुर्घटनास्थल से निकाले गए 360 से अधिक लोगों में पास के एक माध्यमिक विद्यालय के छात्र भी शामिल थे।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि येयस्क में एक स्थानीय संवाददाता ने रूस के सरकारी टीवी चैनल रोसिया 24 को बताया कि इमारत के दो ब्लॉक में आग लग गई. क्रेमलिन ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अधिकारियों को आग के पीड़ितों को “सभी आवश्यक सहायता” प्रदान करने का आदेश दिया है. रूस की जांच समिति ने कहा कि एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer