Ukraine पर किए जा रहे "भारी हमले" : 'पलटवार से कमजोर' पड़ने की खबरों के बीच Russia

Russia Ukraine War : रूस ने उत्तरी यूक्रेन से अपनी सेना को पीछे हटाया है. खास तौर से खारकीव क्षेत्र में. इससे पहले यूक्रेन की सेना ने रूस की सेना को पीछे हटाने के लिए तेज गति से हमले शुरू किए थे.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Russia Ukraine War : रूस ने दोनेत्स्क में यूक्रेन पर "उच्च-सटीकता" वाले हमले शुरू किए हैं.  (File Photo)

यूक्रेन (Ukraine) के सामने रूसी सेना (Russian Army) के कमजोर पड़ने की खबरों के बाद अब रूस (Russia) एक बार फिर अपनी ताकत प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहा है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने युद्द को लेकर अपनी दैनिक जानकारी के बुलेटिन में कहा कि रूस सभी दिशाओं में यूक्रेन की सेना पर  हवाई, रॉकेट और गोला-बारूद से भारी हमले कर रहा है. रूस ने उत्तरी यूक्रेन से अपनी सेना को पीछे हटाया है. खास तौर से खारकीव क्षेत्र में. इससे पहले यूक्रेन की सेना ने रूस की सेना को पीछे हटाने के लिए तेज गति से पलटवार करते हुए हमले शुरू किए थे.  

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि रूस ने यूक्रेन पूर्वी दोनेत्सक क्षेत्र में स्लोविआंस्क और कोस्टेंटिनोवका (Sloviansk and Konstantinovka) के आस-पास "उच्च-सटीकता" वाले हमले शुरू किए हैं.   

साल 2014 से रुस समर्थक अलवावदियों के आंशिक कब्जे वाले क्षेत्र में रूसी सेानओं की यूक्रेन की सेना के साथ हाल ही दिनों में भारी लड़ाई की खबरें आ रही हैं.   

रूसी संसद ने इस बीच यूक्रेन की सेना पर उसके द्वारा कब्जाए गए इलाके में नागरिकों का शोषण करने के आरोप लगाए हैं.  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि खारकीव क्षेत्र में नागरिकों के साथ "असहनीय" व्यवहार हो रहा है.  

 वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना ने रूस द्वारा हथियाए गये 6000 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक भूभाग पर फिर से अपना कब्जा कर लिया है.  जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना का रूस के खिलाफ जवाबी हमला जारी है तथा इसी महीने अपने 6000 किलोमीटर से अधिक भूभाग को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन यूक्रेनी शहरों और गांवों को मुक्त कराया गया है. 
उन्होंने जवाबी हमले में शामिल यूक्रेन के कई ब्रिगेडों को धन्यवाद दिया और उनके लड़ाकों को ‘सच्चा नायक' करार दिया. 

इससे पहले रूसी समाचार एजेंसी तास के हवाले से खबर आई थी कि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक बड़े फेरी व्हील का उद्घाटन किया. यह उद्घाटन यूक्रेन में मिल रही शिकस्त की खबरों के बीच किया गया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस उद्घाटन में शामिल हुए. इसे मॉस्को सन (Moscow Sun) का नाम दिया गया.  इस मौके पर व्लादिमिर पुतिन ने कहा, " यह 140 मीटर ऊंचा झूला है. पूरे यूरोप में ऐसा कुछ नहीं है. यह ज़रूरी है कि लोगों को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ फुरसत के पल बिताने का मौका मिले, " 

Featured Video Of The Day
Iraq में Arbaeen पर NDTV ने क्या क्या देखा, चौंक जाएंगे आप! Ground Report से समझें