Ukraine War में मिली मात से 'बहुत नाराज़' Putin, खुफिया सेना के 8 जनरल किए बाहर- रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) में दो हफ्तों से युद्ध चल रहा है और रूस (Russia) की सेना राजधानी कीव (Kyiv) की ओर बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine: Putin को लगा नहीं था हम Russia का इतना कड़ा मुकाबला करेंगे

यूक्रेन (Ukraine) ने दावा किया है कि युद्ध (War) में मिले नुकसान से नाराज़ होकर रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने वरिष्ठ जनरल्स को सेना से निकाल दिया (Fired 8 Generals) है. यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी डेनीलोव (Oleksiy Danilov) ने दावा किया है कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) पर पुतिन का सबसे अधिक गुस्सा निकल रहा है. पुतिन का मानना है कि रूस को यूक्रेन में FSB के कारण मात मिली है.   

यूक्रेन के अखबार यूक्रायिंस्का प्रावडा (Ukrayinska Pravda) ने यूक्रेन के रक्षामंत्री के हवाले से लिखा है कि आठ रूसी सैन्य जनरलों को अब तक निकाल दिया गया है और रूस अपनी रणनीतियां बदल रहा है. एक इंटरव्यू में डेनीलोव ने कहा, "नए जनरल अपॉइन्ट किए गए हैं. हम साफ तौर से समझ रहे हैं कि रूस में क्या हो रहा है. मैं इतना कह सकता हूंकि वो उतावले हो रहे हैं."

इसके आगे डेनीलोव ने कहा," रूस ने कभी नहीं सोचा था कि ये देश इतना एकजुट होगा."

यूक्रेन के रक्षा मंत्री डेनीलोव ने हालांकि, कहा कि "आगे का रास्ता आसान नहीं होगा. क्या यह मुश्किल होगा? हां यह मुश्किल होगा. दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए. हम उसे हर दिशा में मात दे रहे हैं, लेकिन वो टिड्डे की तरह रेंगता है." 

Advertisement

इस बीच, फिपिल इंग्राम, जो एक सिक्योरिटी विशेषज्ञ और पूर्व वरिष्ठ ब्रिटिश इंटेलिजेंस अधिकारी हैं उन्होंने द टाइम्स को बताया, "पुतिन बहुत नाराज" हैं और अपनी खुफिया एजेंसी को दोष दे रहे हैं. 

Advertisement

आगे की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति ने KGB के बाद बनाई गई खुफिया एजेंसी FSB के कमांडर्स पर अपना गुस्सा निकाला- ये कहने के लिए कि यूक्रेन कमजोर है और अगर हमला होता है तो आसानी से वो घुटने टेक देगा.  

Advertisement

रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध दो हफ्तों से जारी है और रूसी सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. उन्होंने रूसी शहर दनीप्रो (Dnipro) में तीन एयरस्ट्राइक की हैं. इसमें एक व्यक्ति मारा गया. यूक्रेन की इमरजेंसी सेवा का कहना है कि ये स्ट्राइक्स एक छोटे बच्चों के स्कूल के पास और एक रिहायशी इमारत के पास हुईं. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रूस ने हमला शुरू होने से अब तक यूक्रेन की सेना के 3,213 सैन्य इंस्टालेशन्स को नष्ट कर दिया है.  

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि कीव पर खतरा बनी रूसी सेना उत्तर से आगे नई जगहों पर बढ़ी है और राजधानी पर बड़ा हमला करने की शायद योजना बना रही है.  
 

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: PBKS ने LSG को 8 विकेट से हराया | Hardik की जिन्दगी में British Singer Jasmine?