अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगवार को रूस (Russia) के खिलाफ नए प्रतिबंधों (New Sanctions) की घोषणा की. अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में रूसी कदम को "यूक्रेन में रूस के हमले की शुरुआत बताया". इससे एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र देशों का दर्जा दे दिया था और रूसी सेना को वहां जाने का आदेश दिया था. रूस-यूक्रेन संकट पर बोलते हुए राष्ट्रपति भवन से बाइडेन ने पुतिन के कदम को "यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरूआत" कहते हुए बताया कि अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगा रहा है.
जो बाइडेन ने कहा, "हम रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणाकरते हैं. ये हैं VEB और उनका मिलिट्री बैंक." बाइडेन ने आगे कहा कि हम रूस की संप्रभु डेब्ट पर भी व्यापक प्रतिबंध लगा रहे हैं. इसका मतलब हम रूस की सरकार को पश्चिमी वित्तपोषण से पूरी तरह से काट रहे हैं. रूस अब पश्चिम से पैसा नहीं जुटा सकेगा और ना ही नए कर्ज लेकर हमारे बाजार या यूरोपीय बाजार में व्यापार कर सकेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर भड़कते हुए कहा कि पुतिन ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का काम किया है. उन्हें अपने अधिकार को लेकर स्पष्टता नहीं है. जो बाइडेन ने कहा ," ईश्वर के नाम पर पुतिन को यह अधिकार किसने दिया कि वो अपने पड़ोसी देशों की सीमा पर कथित नए देश घोषित कर दें?"
अपनी टिप्पणीं में बाइडेन ने आगे कहा, "हम रूस के कुलीनों और उनके परिवारों के सदस्यों पर भी प्रतिबंधों की घोषणा करते हैं. रूसी संसद की राजनीति से उन्हें भ्रष्ट फायदे होते हैं और उन्हें भी यह दर्द साझा करना होगा."
राष्ट्रपति बाइडेन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, " हमने जर्मनी के साथ बात कर यह सुनिश्चित किया है कि नॉर्ड स्ट्रीम 2.... आगे नहीं बढ़ेगी."
नॉर्ड स्ट्रीम 2 रूस से यूरोप को समुद्र के रास्ते आने वाली वो बड़ी गैस पाइपलाइन है जिससे रूस यूरोप के बाजार में अपनी गैस बेचना चाहता था.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार को रूस के खिलाफ कई आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन पर आक्रामण करने और उकसाने का भी आरोप लगाया. रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि "इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस आक्रामण कर रहा है. इसलिए, हम उन चुनौतियों के बारे में स्पष्ट हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं."
पूतिन की घोषणा के बाद बाइडेन ने सोमवार को उन नए आदेश पर दस्तखत किए जिससे "कथिक दोनेतस्क और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक्स" को मान्यता दिए जाने पर अमेरिका से रूस में रूस से अमेरिका में सभी नए निवेश, व्यापार, वित्तपोषण पर प्रतिबंध लगाए गए हैं."
यह भी देखें: EXPLAINER: यूक्रेन में रूस की 'बड़ी तोड़-फोड़' का क्या होगा नतीजा? US-NATO अब क्या देखते रहेंगे?