'रूस से नहीं भिड़ेगा NATO, गठबंधन में शामिल होना नहीं चाहते' : वॉर के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वो दो रूसी समर्थक क्षेत्रों की स्थिति को लेकर समझौते को लेकर भी खुला रुख रखते हैं. इन इलाकों को पुतिन स्वतंत्र घोषित कर चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine News: रूस का कहना है कि वो नहीं चाहता यूक्रेन नाटो में शामिल हो
कीव:

यूक्रेन और रूस में जंग के बीच तीसरे दौर की वार्ता में कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं. रूस के रुख से सहमति जताते हुए यूक्रेन ने कहा है कि अब वो नाटो सदस्यता पर जोर नहीं दे रहा है. यूक्रेन के राष्ट्पति  (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि अब वो नाटो की सदस्यता पर जोर नहीं दे रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसको रूस लगातार पश्चिमी समर्थक यूक्रेन पर हमले की एक बड़ी वजह बताता जा रहा है. एक अन्य मसले पर मॉस्को के रुख से परोक्ष सहमति जताते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन से अलग दो रूसी समर्थक क्षेत्रों की स्थिति को लेकर भी समझौते को लेकर खुला रुख रखते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (President Vladimir Putin) यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमले के पहले इन्हें स्वतंत्र देश घोषित कर चुके हैं.

जेलेंस्की ने एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं इस सवाल के बारे में बहुत पहले ही शांत हो गया था जब हम समझ गए थे कि ... नाटो यूक्रेन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. जेलेंस्की ने कहा, नाटो गठबंधन विवादित चीजों से भयभीत है और रूस से टकराव से भी. नाटो सदस्यता पर जेलेंस्की ने कहा, वह किसी ऐसे देश का राष्ट्रपति नहीं रहना चाहते, जो घुटनों के बल बैठकर किसी चीज की भीख मांगे. नाटो गठबंधन की स्थापना शीत युद्ध की शुरुआत में यूरोप को सोवियत संघ से बचाने के लिए की गई थी. 

रूस नाटो के विस्तार को अपने लिए खतरे के तौर पर देखता है. उसकी चिंता है कि नए पश्चिमी सदस्यों की वजह से नाटो की सेना उसके बॉर्डर के काफी करीब पहुंच जाएगी. यही वजह है कि वह यूक्रेन के नाटो गठबंधन में शामिल होने का लगातार विरोध करता रहा है. 

Advertisement

यूक्रेन पर हमले का आदेश देने से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुहान्स्क को "रिपब्लिक (स्वतंत्र क्षेत्र)" की मान्यता दी. 

पुतिन अब चाहते हैं कि यूक्रेन भी इन क्षेत्रों को संप्रभु और स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे.

Advertisement

जब जेलेंस्की से रूस की डिमांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बातचीत करने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने कहा, "मैं सुरक्षा गारंटी के बारे में बात कर रहा हूं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन दो क्षेत्रों को रूस, इन छद्म गणराज्यों के अलावा किसी भी ने भी मान्यता नहीं दी है. लेकिन हम चर्चा कर सकते हैं और समझौता कर सकते हैं कि ये क्षेत्र कैसे रहेंगे." 

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, "मेरे लिए यह जरूरी है कि इन क्षेत्रों के वे लोग कैसे रहेंगे जो यूक्रेन का हिस्सा बनना चाहते हैं." 

राष्ट्रपति ने कहा, "इसलिए यह सवाल उन्हें मान्यता देने से ज्यादा मुश्किल है."

उन्होंने कहा, "यह एक और अल्टीमेटम है और हम अल्टीमेटम के लिए तैयार नहीं है. राष्ट्रपति पुतिन के लिए जरूरी है कि उन्हें बातचीत शुरू करनी चाहिए."

- ये भी पढ़ें -

* यूक्रेन में फंसे छात्र ज़िंदगी बचाकर लौटे, अब देश में ज़िंदगी बनाने का बड़ा सवाल...
* भारत को भविष्‍य के युद्ध स्‍वदेशी हथियार प्रणाली के साथ लड़ने को तैयार रहना होगा : यूक्रेन संकट पर सेना प्रमुख
* Ukraine: करीब 12,000 रूसी सैन्य बल मारे गए जब से युद्ध शुरू हुआ

VIDEO: यूक्रेन के सुमी में फंसे भारत के करीब 700 छात्रों को निकाला गया

Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह