Russia को ‘आतंकवादी देश’ घोषित करें : Ukraine की ब्रिटिश संसद से अपील

Ukraine Crisis: जेलेंस्की ने भावुक भाषण देते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के उन शब्दों को दोहराया जिसमें हवाई क्षेत्र, समुद्र और सड़कों पर रूसी सैनिकों से लड़ने का वादा किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ब्रिटेन (UK) के हाउस ऑफ कॉमंस (House of Commons) को सीधे संबोधित किया. उन्होंने ब्रिटिश सांसदों से रूस (Russia) को ‘‘आतंकवादी राष्ट्र'' घोषित करने का अनुरोध किया और मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि ‘‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूक्रेन सुरक्षित रहे.''  यह पहली बार है जब किसी विदेशी नेता ने ब्रिटश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में सांसदों को सीधे संबोधित किया है.  उन्होंने यह अनुरोध ऐसे वक्त किया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने उनके देश के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान छेड़ रखा है. मंगलवार को वीडियो लिंक के जरिए ‘हाउस ऑफ कॉमंस' में ‘‘ऐतिहासिक'' भाषण देने वाले जेलेंस्की (44) को संसद के सदस्यों ने खड़े होकर सम्मान दिया.

जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आपसे, पश्चिमी देशों से मदद की आस लगा रहे हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और मैं आपका आभारी हूं, बोरिस. ''

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाए और कृपया इस देश को आतंकवादी देश के तौर पर मान्यता दें. कृपया यह सुनिश्चित कीजिए कि हमारा यूक्रेनी आसमान सुरक्षित रहे. कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप वह सब करें जो करने की जरूरत है.''

जेलेंस्की ने भावुक भाषण देते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के उन शब्दों को दोहराया जिसमें हवाई क्षेत्र, समुद्र और सड़कों पर रूसी सैनिकों से लड़ने का वादा किया गया था.

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में रूस द्वारा हमले के एक-एक दिन का ब्योरा दिया. उन्होंने यह कहते हुए अपना भाषण समाप्त किया, ‘‘वह करिए जो आप कर सकते हैं, वह करिए जो आपको करना चाहिए क्योंकि महानता ही महानता को जोड़ती है, आपके देश और आपके लोगों को एक साथ लाती है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Greenland पर Tariff के फैसले से पलट गए Donald Trump, क्यों बदला ट्रंप का मन ? | US | Trade War
Topics mentioned in this article