VIDEO: पुतिन के तेल खजाने को यूक्रेन ने बनाया निशाना, ब्रिटेन की इस घातक मिसाइल से किया तबाह

Russia- Ukraine War: रूस हर दिन यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमलों को अंजाम देता है. अब यूक्रेन ने कमर कस ली है कि वो रूस के अंदर उसके ऊर्जा और बुनियादी सुविधाओं पर हमला करके जवाब देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Russia- Ukraine War: रूस की रिफाइनरी पर यूक्रेन का हमला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूक्रेनी सेना ने रूस के नोवोशाख्तिंस्क ऑयल रिफाइनरी पर ब्रिटेन से मिली स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से हमला किया
  • नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी दक्षिणी रूस की एक प्रमुख तेल उत्पाद सप्लायर है जो रूसी सेना को डीजल और केरोसिन देती है
  • यूक्रेन ने इस हमले के बाद रिफाइनरी में लगी आग और काले धुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रूस के खिलाफ जंग में भले यूक्रेन बैकफुट है, रूसी सेना उसके इलाकों पर कब्जा करती जा रही है. लेकिन इन सबके बावजूद यूक्रेन ने हार नहीं मानी है. जब मौका मिल रहा है, वो रूस को तीखी चोट दे रहा है. यूक्रेनी सेना ने गुरुवार, 25 दिसंबर को रूस की नोवोशाख्तिंस्क ऑयल रिफाइनरी पर अकैट किया और इसके लिए उसने ब्रिटेन से मिले स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का इस्तेमाल किया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी यूक्रेनी सेना ने खुद दी है.

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी पर मिसाइलों से हमला किया गया और "कई विस्फोट" दर्ज किए गए. इस अटैक के बाद ऑयल रिफाइनरी में लगी भयंकर आग और वहां से उठता काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखा. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

गौरतलब है कि यूक्रेन पहले ही रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करने के लिए ब्रिटिश मिसाइलों का इस्तेमाल कर चुका है. यूक्रेनी सेना के बयान में कहा गया, "यूक्रेन के सशस्त्र बलों की वायु सेना की इकाइयों ने स्टॉर्म शैडो एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों के साथ रूसी संघ के रोस्तोव क्षेत्र में नोवोशाख्तिंस्क तेल उत्पाद प्लांट पर सफलतापूर्वक हमला किया."

यूक्रेनी सेना का कहना है कि नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी दक्षिणी रूस में पेट्रोल उत्पादों के सबसे बड़े सप्लायर में से एक है. यूक्रेन का दावा है कि यह रिफाइनरी सीधे रूसी संघ के सशस्त्र बलों को अपने उत्पाद भेजती है. इस रिफाइनरी से रूसी सेना को खासतौर पर डीजल फ्यूल और फाइटर प्लेन में इस्तेमाल होने वाले केरोसिन की सप्लाई की जाती है.

यूक्रेन को खुद रूस से प्रतिदिन मिसाइल और ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ता है. अब यूक्रेन ने कमर कस ली है कि वो रूस के अंदर उसके ऊर्जा और बुनियादी सुविधाओं पर हमला करके जवाब देगा.

स्टॉर्म शैडो मिसाइलें क्यों हैं खास

स्टॉर्म शैडो (या SCALP-EG) एक लंबी दूरी की, सबसोनिक, हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 250 किमी (संभवतः 560 किमी तक) से अधिक है. इसका वजन 1300 किलोग्राम है, जिसमें 450 किलोग्राम ब्रोच टेंडेम वारहेड है, जो कठोर लक्ष्यों पर सटीक हमलों के लिए डिजाइन किया गया है. यह तेज है और चुपके से मार करती है. इसलिए इसे स्टॉर्म शैडो नाम दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में घातक हथियार झोंक रहा चीन, शहबाज-मुनीर का पावर गेम, पेंटागन रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Featured Video Of The Day
मनाली से मैक्लोडगंज तक जाम ही जाम, पहाड़ों पर जाने वाले रास्ते गाड़ियों से पटे, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article