Ukraine को लेकर Russia से India ने बनाई दूरी? US के लिए करेगा रुख में बदलाव?

Ukraine Crisis: "भारत ने दो चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है. पहला वो इस संघर्ष के कूटनीतिक समाधान की संभावना के मार्ग खुले रखना चाहते हैं. दूसरी बात ये कि भारत के कई छात्र ‘अब भी यूक्रेन में हैं और वे उनकी सुरक्षा के लिए यूक्रेन सरकार और रूस सरकार दोनों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं.’’- अमेरिकी राजनायिक

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine: अमेरिका को उम्मीद है कि यूक्रेन पर हमले के बाद भारत बनाए रूस से दूरी

अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भारत-रूस संबंधों में बदलाव आएगा. अमेरिकी सांसदों से कहा कि रूस संबंधी कुछ मामलों पर भारत के सार्वजनिक रुख में ‘‘बदलाव'' आया है और उम्मीद है कि नई दिल्ली यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद स्वयं को मॉस्को से और दूर कर लेगी. रूसी बलों ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला शुरू किया था. रूस और यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि वे हमले के बाद दूसरी बार वार्ता करने के लिए तैयार हैं. दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लु ने निकट पूर्व, दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और आतंकवाद विरोधी मामलों पर सीनेट की विदेश मामलों की उप समिति के समक्ष कहा, ‘‘हम कुछ मामलों पर भारत के रुख में पहले ही बदलाव देख सकते हैं."

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान से भारत के दूर रहने का जिक्र करते हुए लु ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के दिए बयान को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले दो दिन में इस दिलचस्प बदलाव को देखा है. जैसा कि आपने कल देखा, भारत सरकार ने कहा कि वह भारत से यूक्रेन में मानवीय सहायता भेजेगी. यह बदलाव महत्वपूर्ण है. यूक्रेन का नेतृत्व इसके लिए अनुरोध कर रहा है.''

Advertisement

लु ने कहा, ‘‘दूसरी बात, उसने संयुक्त राष्ट्र सत्र के दौरान सभी देशों से संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का पालन करने और अन्य देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का पालन करने का आह्वान किया. यह रूस की आलोचना नहीं थी, लेकिन यह यूक्रेनी संप्रभुता का उल्लंघन करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर की रूस द्वारा अवहेलना किए जाने का स्पष्ट जिक्र था. यानी, हम छोटे-छोटे कदम आगे बढ़ा रहे हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां हैं और हमारे भारतीय साझेदार जहां है, हम उस अंतर को पाटने की कोशिश कर रहे हैं.''

Advertisement

अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्रों पर न केवल रूसी बम गिरने का खतरा है, बल्कि उन्हें यूक्रेन से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रूस पर अपने रुख को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए भारत ने दो चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज यह है कि वे इस संघर्ष के कूटनीतिक समाधान की संभावना के मार्ग खुले रखना चाहते हैं. जैसा कि हमने कहा है, इसकी संभावना बहुत कम है, क्योंकि रूसी बल यूक्रेन में असैन्य स्थलों को लगातार निशाना बना रहे हैं.''

लु ने कहा कि वे दूसरी जिस बात पर जोर दे रहे हैं, वह यह है कि भारत के कई छात्र ‘‘अब भी यूक्रेन में हैं और वे उनकी सुरक्षा के लिए यूक्रेन सरकार और रूस सरकार दोनों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं.''

Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिलेगी INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि की सौगात | Mumbai | PM Modi
Topics mentioned in this article