यूक्रेन पर जारी हमले के बाद US, यूरोपीय संघ और G7 देशों ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध

बाइडेन ने कहा है कि हमारे प्रतिबंधों से रूसी अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है. यूरोपीय संघ रूस से लौह और इस्पात क्षेत्र के सामान के आयात पर भी प्रतिबंध लगाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यूक्रेन पर जारी हमले के बाद रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंध
ब्रुसेल्स:

यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का दौर जारी है. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य G7 देशों ने शुक्रवार को रूस पर अपने आर्थिक प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका सहित अन्य देशों की ओर से सामूहिक रूप से नई कार्रवाइयां अब रूसी अर्थव्यवस्था को और अधिक प्रभावित करेंगी. बता दें कि रूस का यूक्रेन पर हमले के बाद से रूसी रूबल और शेयर बाजार पर काफी बुरा असर पड़ा है. रूस के व्यापार विशेषाधिकारों पर भी प्रतिबंध लगाने की चर्चा भी तेज है

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि हमारे प्रतिबंधों से रूसी अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है. रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों में कई चीजें शामिल हैं. इनमें रूस को निर्यात होने वाले वो सामान शामिल हैं, जिन्हें रूस का उच्च वर्ग उपयोग में लाता है. इसके साथ ही यूरोपीय संघ रूस से लौह और इस्पात क्षेत्र के सामान के आयात पर भी प्रतिबंध लगाएगा.  

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen ) ने कहा कि यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक सहित प्रमुख बहुपक्षीय संस्थानों के रूस के सदस्यता अधिकारों को निलंबित करने और क्रिप्टो-परिसंपत्तियों के उपयोग पर नकेल कसने के लिए भी काम कर रहा है. वाणिज्य विभाग ने कहा कि रूस और उसके सहयोगी बेलारूस को लक्जरी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इनमें घड़ियां, वाहन, कपड़े, शराब और गहने शामिल हैं. यह प्रतिबंध रूस पर तुरंत ही प्रभावी हो जाएंगे. 

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस को रूस की ट्रेड स्टेटस को रद्द करने के लिए कानून पारित कराना होगा. इसको लेकर सांसद इस दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूसी सी फूड (seafood), वोदका (vodka) और हीरे के आयात पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

Advertisement

ये भी देखें-प्राइम टाइम : रूस की यूक्रेन पर भयानक बमबारी जारी, रूसी तेल पर पाबंदी का असर कितना व्यापक?

Featured Video Of The Day
Donald Trump आज Reciprocal Tariff का करेंगे एलान, बाजार में होगा हाहाकार या संभलेगा कारोबार?
Topics mentioned in this article