रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. वहीं रूस के हमले के बीच यूक्रेन ने भी दावा किया है कि युद्ध में रूस के भी सैकड़ों सैनिक और कई रूसी जनरल मारे गए हैं. यूक्रेन के अनुसार युद्ध शुरू होने के बाद से सात रूसी जनरल मारे गए हैं. इनकी मौत से रूसी सेना को बड़ी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, यूक्रेन के दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं रूस के आधिकारिक सूत्रों ने अब तक केवल एक जनरल और एक अन्य वरिष्ठ नौसैनिक कमांडर की ही मौत की पुष्टि की है.
शुक्रवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार जान गंवाने वाले सातवें रूसी जनरल लेफ्टिनेंट जनरल याकोव रेजंत्सेव (General Yakov Rezantsev)थे, जो दक्षिणी शहर खेरसॉन के बाहर चोरनोबाइवका (Chornobaivka) में लड़ाई में मारे गए थे. वहीं इस मामले में न्यूयॉर्क स्थित रिसर्च थैंक्स टैंक सौफन सेंटर के शोध निदेशक कॉलिन क्लार्क (Colin Clarke) ने कहा कि चाहे वह पांच या 15 जनरल हों, यह तथ्य कि वे किसी भी जनरल को खो रहे हैं, यह दर्शाता है कि रूसी कमांड-एंड-कंट्रोल बेहद कमजोर है.
टेलीग्राम पर एक पोस्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने रूसी जनरलों के मौत की बात कही. उन्होंने कहा कि यह सेना की पूरी तैयारी का संकेत है. यह सब, निस्संदेह, रूसी सेना का मनोबल गिराता है.
जनरलों में से 28 फरवरी को रूस की 41 वीं संयुक्त शस्त्र सेना के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की कार्रवाई में मौत की पुष्टि आधिकारिक रूसी स्रोतों द्वारा की गई है. हालांकि, इन सबके बीच रूस नुकसान के बारे में सीमित जानकारी ही दे रहा है.
इस बीच मारियुपोल शहर के मेयर के प्रवक्ता ने कहा कि रूसी बलों द्वारा घेराबंदी के बाद से इस इलाके में लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं. प्रवक्ता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मारियुपोल में लगभग 90 फीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं लगभग 40 फीसदी इमारतें नष्ट हो गई हैं. अब ये शहर खंडहर में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें-
* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड