यूक्रेन का रूस के नेवल लैंडिंग वॉरशिप पर हमला, क्रेमलिन ने की पुष्टि 

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने "एक बहुत विस्तृत रिपोर्ट" में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को "हमारे बड़े लैंडिंग शिप को हुए नुकसान के बारे में" जानकारी दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रूसी युद्धपोत पर हमले के बाद यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने मजाक उड़ाया है. (प्रतीकात्‍मक)
मॉस्को:

रूस (Russia) ने मंगलवार को स्वीकार किया कि यूक्रेन के हमले (Ukraine Attack) में उसके एक युद्धपोत को नुकसान पहुंचा है. रूस के कब्‍जे वाले क्रीमिया के फियोदोसिया में एक बंदरगाह पर युद्धपोत पर हमला हुआ है, जिसे यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने रूसी नौसेना (Russian Navy) के लिए एक बड़ा झटका बताया है. यूक्रेन ने कहा कि उसकी वायुसेना ने नोवोचेर्कस्क लैंडिंग शिप को नष्ट कर दिया है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने सोशल मीडिया पर मजाक में कहा कि जहाज अब "रूसी पानी के नीचे काला सागर बेड़े" में शामिल हो गया है. 

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने "एक बहुत विस्तृत रिपोर्ट" में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को "हमारे बड़े लैंडिंग शिप को हुए नुकसान के बारे में" जानकारी दी है. 

यूक्रेन की सेना ने पहले कहा था कि उसकी वायुसेना ने पूर्वी क्रीमिया बंदरगाह पर एक मिसाइल हमले में रूसी नौसैनिक जहाज को नष्ट कर दिया है. 

Advertisement

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि "नोवोचेर्कस्क लैंडिंग जहाज आज रात फियोदोसिया में नष्ट हो गया." साथ ही उसने एक तस्‍वीर पब्लिश की है, जिसमें रात के दौरान एक बंदरगाह में आग की लपटें और धुंआ उठता नजर आ रहा है.  

Advertisement

मंत्रालय ने लिखा, "यूक्रेन एविएशन ने बहुत अच्छा काम किया. क्रीमिया यूक्रेन है. यहां कब्जा करने वाले के बेड़े के लिए कोई जगह नहीं है."

Advertisement

वहीं यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ''कब्जा करने वालों के पास यूक्रेन में एक भी शांतिपूर्ण जगह नहीं होगी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* भारत और रूस ने कुडनकुलम संयंत्र की बिजली इकाइयों के निर्माण को लेकर समझौते पर किए हस्ताक्षर: जयशंकर
* रूस की अनदेखी कर यूक्रेन ने 25 दिसंबर को मनाया क्रिसमस
* Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन में किया हमला, 6 नागरिकों की मौत

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 4: Waqf Amendment Bill | Sudhanshu Trivedi | Trump Tariff | PM Modi-Yunus Meet