Omicron: ब्रिटेन में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.19 लाख से ज्यादा COVID केस

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1,47,720 लोगों की जान जा चुकी है. ब्रिटेन, यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है (फाइल फोटो)
लंदन:

ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Coronavirus) महामारी एक बार फिर खतरनाक रूप लेती जा रही है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में गुरुवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया. पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के करीब 1,19,789 केस दर्ज किए गए हैं. यह महामारी आने के बाद से नए मामलों का अब तक का सबसे आंकड़ा है. इससे पहले, बुधवार को एक दिन में आए कोरोना मामलों की संख्या पहली बार एक लाख के पार पहुंची थी. बुधवार को 1,06,122 नए केस दर्ज किए गए थे. 

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1,47,720 लोगों की जान जा चुकी है. ब्रिटेन, यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. 

द ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने अनुमान लगाया कि 16 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में यूके के घरों में लगभग 14 लाख लोगों को कोविड था, जो 2020 के शुरुआत में शुरू हुई महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि, पिछली लहरों की तुलना में इसकी गति धीमी है, खासतौर से लंदन में.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि मामले बढ़ने के बावजूद 'राहत भरी खबर' यह है कि "शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम है." ब्रिटेन के दो प्रारंभिक अध्ययनों ने यह संकेत दिया है. 

जाविद ने चेताया, "हालांकि, यह बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं है कि जोखिम कितना कम है." उन्होंने चेतावनी दी, "यदि मामलों की संख्या अधिक रही तो इस बात की आशंका है कि ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं."

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने क्रिसमस (Christmas) से पहले देश में सख्त प्रतिबंध नहीं लगाने का रास्ता चुना है. इसके बजाये वह बूस्टर कार्यक्रम के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अतिरिक्त सुरक्षा देने के अभियान पर जोर दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article