UK में Rishi Sunak के लिए अगले आम चुनाव जीतना हुआ मुश्किल, टोरी सांसदों में "भगदड़"

1990 के दशक में जॉन मेजर के प्रधानमंत्रीकाल में टोनी ब्लेयर के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों को सुरक्षित सीटें पाने के लिए लड़ते हुए "चिकिन" कहा था और इस प्रक्रिया को चिकिन रन कहा गया. ब्रिटेन की राजनीति में वही हालात एक बार फिर बनते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टोरी पार्टी के सांसदों के मूड को देखते हुए यह उम्मीद काफी कम है कि ऋषि सुनक कोई चमत्कार दिखा पाएंगे (File Photo)

ब्रिटेन (UK) में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पार्टी को आगामी आम चुनाव में करारी हाल मिलने की संभावना को देखते हुए कुछ कंजरवेटिव सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों को खाली करने की योजना बना रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के टोरी सदस्यों को पिछले कुछ दिनों से अपने स्थानीय सहयोगियों और पार्टी मुख्यालय को यह जानकारी दे रहे हैं कि क्या वो अगले चुनाव में खड़े होना चाहते हैं या नहीं. ब्रिटेन में जनवरी 2025 से पहले चुनाव होने हैं. क्योंकि ऐसी उम्मीद की जा रही है बड़ी संख्या में टोरी सांसद अपनी सीट छोड़ देंगे, अगले चुनावों में इन सीटों पर बड़ी फेरबदल की घोषणा की जा रही है.   

कड़ी टक्कर वाले संसदीय क्षेत्रों में टोरी पार्टी के सांसदों के मूड को देखते हुए यह उम्मीद काफी कम है कि ऋषि सुनक कोई चमत्कार दिखा पाएंगे. 1990 के दशक में जॉन मेजर के प्रधानमंत्रीकाल में टोनी ब्लेयर के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों को सुरक्षित सीटें पाने के लिए लड़ते हुए "चिकिन" कहा था और इस प्रक्रिया को चिकिन रन कहा गया. ब्रिटेन की राजनीति में वही हालात एक बार फिर बनते दिख रहे हैं.  उस समय पार्टी के नेताओं ने अपने क्षेत्र की जनता को, सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद कहकर सुरक्षित सीटों की ओर रुख किया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. यह ब्रिटेन की राजनीति के अगले चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए ऋषि सुनक के सामने बड़ी चुनौती खड़ा करेगा.   

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article