इस देश में 'बर्तन के टुकड़े' उठाने पर Tourist को मिली मौत की सज़ा...124,000 लोगों ने की बचाने की अपील

मिस्टर फिटन ने कहा कि जब वो एक जियोलॉजिस्ट (Geologist) थे, तभी से उनकी अलग-अलग जगहों से स्मृति चिन्हों के टुकड़े उठाने की आदत रही है,लेकिन उनका इन्हें बेचने का कोई इरादा नहीं था.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इरिडू (Eridu) दक्षिणी इराक में एक पुरातात्विक स्थान है

एक रिटायर्ड ब्रिटिश जियोलॉजिस्ट (British Geologist) पर इराक (Iraq) में कलाकृतियों की चोरी का आरोप लगा है.  उन्होंने वहां से 12 पत्थर और कुछ टूटे हुए बर्तनों को इरिडू (Eridu) से स्मृति चिह्नों के तौर पर उठाया था. यह एक भौगोलिक और पुरातात्विक टूर था जिसपर उन्होंने इराक से यह सामान उठाया.  जिम फिटन (Jim Fitton) और जर्मनी के उनके साथी पर्यटक वोल्कर वाल्डमन (Volker Waldmann) अब मौत की सजा का सामना कर रहे हैं. द इंडिपेंडेंट ने यह रिपोर्ट किया. 66 साल के मिस्टर वाल्डरमन ने इराक की अदालत में रविवार को पहली बार पेशी की. द इंडिपेंडेंट ने आगे बताया कि दोनों आदमियों को पीली वर्दी पहने कोर्ट में देखा गया जो कैद में मौजूद आरोपियों को इराक में दी जाती है.  

इस व्यक्ति ने तीन जजों के पैनल को बताया कि उन्होंने आपराधिक मंशा से कोई काम नहीं किया.  20 मार्च को जब टूर ग्रुप बगदाद के एयरपोर्ट से बाहर उड़ान भरने वाला था तब इन वस्तुों को इन लोगों के पास पाया गया.  

मिस्टर फिटन ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनके पास जो वस्तुएं हैं वो "प्राचीन" हैं,लेकिन "उस समय उन्हें इराकी कानून के बारे में नहीं पता था." उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि वहां कोई बाड़ नहीं थी, कोई गार्ड नहीं था. कोई निर्देश भी नहीं लिखा हुआ था जो यह स्पष्ट करता कि इन वस्तुओं को उठाना एक अपराध है, 

Advertisement

मिस्टर फिटन ने कहा कि जब वो एक जियोलॉजिस्ट थे, तभी से उनकी अलग-अलग जगहों से टुकड़े उठाने की आदत रही है,लेकिन उनका इन्हें बेचने का कोई इरादा नहीं था.  

Advertisement

बीबीसी से बात करते हुए मिस्टर फिटन के परिवार ने बताया कि 66 साल में उनका दिल टूट गया है जब वो अपनी बेटी की शादी में नहीं आ पाए. 

Advertisement

ऑनलाइन एक पिटीशन फाइल की गई है जिसमें ब्रिटेन के विदेश और कॉमनवेल्थ और डेवलपमेंट ऑफिस को मिस्टर फिटन को आजाद करवाने की अपील की गई है. उनके दामाद सैम टास्कर ने बीबीसी को बताया कि उन्हें इस पिटीशन पर 124,000 दस्तखत मिले हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लगातार कर रहा LOC पर Ceasefire का उल्लंघन, देखिए Exclusve Report
Topics mentioned in this article