विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

UK के एंकर कृष्णन गुरु-मूर्ति को चैनल ने 7 दिन के लिए किया ऑफ एयर, मंत्री के अपमान का आरोप

अनुभवी ब्रॉडकास्टर कृष्णन गुरु-मूर्ति ने ट्वीट किया- 'सांसद स्टीव बेकर के साथ एक इंटरव्यू के बाद मैंने एक बहुत ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल एक अनदेखे पल में किया. हालांकि, यह प्रसारित नहीं किया गया था.'

UK के एंकर कृष्णन गुरु-मूर्ति को चैनल ने 7 दिन के लिए किया ऑफ एयर, मंत्री के अपमान का आरोप
निलंबन के बाद गुरु-मूर्ति 4 नवंबर से पहले चैनल पर नहीं लौटेंगे.

ब्रिटेन में चैनल 4 के जाने-माने न्यूज एंकर कृष्णन गुरु-मूर्ति को एक मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में एक हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णन गुरु-मूर्ति ने अपने शो में ब्रिटिश मंत्री स्टीव बेकर के लिए आपत्तिनजक शब्द का इस्तेमाल किया था. चैनल से ऑफ एयर किए जाने के बाद गुरु-मूर्ति ने ट्विटर के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वो शब्द उन्होंने अनदेखे पल में बोला था.

अनुभवी ब्रॉडकास्टर कृष्णन गुरु-मूर्ति ने ट्वीट किया- 'सांसद स्टीव बेकर के साथ एक इंटरव्यू के बाद मैंने एक बहुत ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल एक अनदेखे पल में किया. हालांकि, यह प्रसारित नहीं किया गया था. फिर भी यह शब्द किसी भी संदर्भ में मेरे द्वारा निर्धारित मानकों के नीचे है. मैं इसके लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैं स्टीव बेकर के पास उन्हें सॉरी कहने के लिए पहुंच गया हूं.' 

टोरी सांसद ने एंकर के बयान के जवाब में ट्वीट किया, “मैं आपके माफी मांगने की सराहना करता हूं. धन्यवाद.” बीबीसी के अनुसार चैनल 4 ने अपने स्टाफ के लिए सख्त कोड ऑफ कंडक्ट अपनाया है. इसके खिलाफ बर्ताव करने पर सजा का एक्शन लिया जाता है."

एक बयान में एंकर ने कहा: “चैनल 4 में अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक सख्त आचार संहिता है, जिसमें इसकी प्रोग्रामिंग टीम और ऑन-एयर प्रस्तुतकर्ता शामिल हैं. किसी भी तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाता है.”

बीबीसी ने रिपोर्ट में बताया कि निलंबन के बाद गुरु-मूर्ति 4 नवंबर से पहले चैनल पर नहीं लौटेंगे, क्योंकि उन्होंने पहले से एक अतिरिक्त सप्ताह की छुट्टी ली थी.

लिज़ ट्रस ने 45 दिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com