पाकिस्तानियों की नो एंट्री, दोस्ती दरकिनार कर इस बड़े मुस्लिम देश ने शहबाज-मुनीर को दिया झटका

पाकिस्तान के अतिरिक्त आंतरिक सचिव सलमान चौधरी ने कहा कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने "पाकिस्तानी पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी". उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक बार प्रतिबंध लग गया तो इसे हटाना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया है
  • वर्तमान में UAE केवल ब्लू और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट धारकों को वीजा दे रहा है
  • UAE का मानना है कि पाकिस्तानी लोग उनके देश में आकर गैरकानूनी कामों में और भीख मांगने में लिप्त हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अपने पाले आंतकवाद के लिए दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तान के सामने एक और फजीहत खड़ी हो गई है. संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE अब पाकिस्तानियों को वीजा जारी नहीं कर रहा है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार, 27 नवंबर को पाकिस्तान के एक संसदीय पैनल को यह बताया. इस देश खाड़ी देश ने पाकिस्तान पर पासपोर्ट बैन तो नहीं लगाया है, लेकिन साथ ही वीजा भी जारी नहीं कर रहा है.

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त आंतरिक सचिव सलमान चौधरी ने मानवाधिकार पर सीनेट की कार्यात्मक समिति की बैठक के दौरान यह खुलासा किया. अखबार के अनुसार उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने "पाकिस्तानी पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी". उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक बार प्रतिबंध लग गया तो इसे हटाना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में UAE केवल ब्लू और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखने वाले पाकिस्तानियों को ही वीजा जारी कर रहा है. पाकिस्तान में ब्लू पासपोर्ट सरकारी अधिकारियों को जारी होने वाला एक आधिकारिक पासपोर्ट है. वहीं आम नागरिकों को सामान्य हरे रंग का पासपोर्ट जारी होता है.

आखिर पाकिस्तान के लोगों को वीजा क्यों नहीं दिया जा रहा?

सलमान चौधरी ने कहा कि UAE की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के लोगों के "आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने" से जुड़ीं चिंताओं के कारण उन्हें वीजा जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समिति को बताया गया कि यूएई पाकिस्तानियों को वीजा जारी नहीं कर रहा है और हाल के दिनों में "काफी कठिनाई के बाद" बहुत कम वीजा जारी किए गए हैं.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार समिति की अध्यक्ष सीनेटर समीना मुमताज ज़हरी ने भी टिप्पणियों की पुष्टि की और कहा कि यह प्रतिबंध बार-बार होने वाली घटनाओं के बाद लगाया गया है क्योंकि पाकिस्तानी लोगों को UAE के अंदर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाया गया था.

प्रवासी रोजगार प्रमोटर ऐसाम बेग ने कहा कि UAE सरकार चिंतित है कि विजिट वीजा पर आए पाकिस्तानी लोग UAE भीख मांगने को ही अपना पेशा बना लेते हैं.

यह भी पढ़ें: मेरे पापा जिंदा है या नहीं, ये तो बता दो, लापता इमरान खान के लिए इमोशनल हुआ बेटा, शहबाज-मुनीर को दे डाली धमकी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Protest Breaking: Ali Khamenei का विरोध जारी, हजारों की संख्या में सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारी
Topics mentioned in this article