प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
चेन्नई:
कुआलालंपुर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का बृहस्पतिवार को यहां टायर फट गया ,हालांकि इसमें सवार सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विमान का पिछला टायर मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले फट गया.
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और उन्हें शहर के होटलों में ठहराया गया. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विमान शुक्रवार सुबह उड़ान भरेगा.
उन्होंने कहा कि घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ.
Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में Group Captain Shubhanshu Shukla














