फिलीपीन में तूफान ‘कालमेगी’ ने ली 241 लोगों की जान, आपातकाल घोषित

तूफान के प्रकोप से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए, जबकि 5.6 लाख से अधिक ग्रामीण विस्थापित हो गए, इनमें से लगभग 4.5 लाख लोगों को आपातकालीन आश्रयों में शरण लेनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह चक्रवात दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फिलीपीन के राष्ट्रपति ने तूफान कालमेगी से हुई मौतों के बाद आपातकाल की घोषणा की है.
  • तूफान कालमेगी के कारण देश के मध्य प्रांतों में कम से कम 241 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लापता हैं.
  • प्रांत सेबू में अचानक आई बाढ़ के कारण अधिकांश मौतें हुईं हैं और 127 लोग लापता हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने तूफान ‘कालमेगी' के कारण देश के मध्य प्रांतों में कम से कम 241 लोगों की मौत होने तथा कई के लापता होने के बाद बृहस्पतिवार को आपातकाल की घोषणा की. यह इस साल देश में आई भीषण प्राकृतिक आपदा है. तूफान कालमेगी के कारण ज्यादातर लोगों की मौत अचानक आई बाढ़ में डूबने से हुई, जबकि 127 लोग लापता हैं. इनमें से अधिकतर मध्य प्रांत सेबू के निवासी हैं. यह प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यह चक्रवात बुधवार को द्वीपसमूह से गुजरने के बाद दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है.

20 लाख लोग प्रभावित

तूफान के प्रकोप से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए, जबकि 5.6 लाख से अधिक ग्रामीण विस्थापित हो गए, इनमें से लगभग 4.5 लाख लोगों को आपातकालीन आश्रयों में शरण लेनी पड़ी. राष्ट्रपति मार्कोस ने यह आपातकालीन घोषणा आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की, जिसमें तूफान के बाद की स्थिति का आकलन किया गया.

इस घोषणा से सरकार को आपात राहत कोष को तेजी से जारी करने, खाद्यान्न की जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Bihar में भी UP स्टाइल में अपराधियों का इलाज | Bulldozer | Yogi | Samrat Choudhary | Syed Suhai