सांता क्लॉज बन कर बच्चों की पार्टी में शामिल होना चाहते थे दो शख्स, प्लेन क्रैश में हो गई मौत

5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए पार्टी आयोजित की गई थी. हालांकि, प्लेन दुर्घटना के कारण बच्चों के सांता नहीं आ पाएं. इस घटना के कारण बच्चों के मन पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो शख्स की एक प्लेन क्रैश में मौत, दोनों बच्चों की पार्टी में सांता बन कर जा रहे थे.

फ्रांस : फ्रांस के मध्य क्षेत्र से एक चौंकाने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल, एक प्लेन क्रैश में दो शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स एक छोटी प्लेन से बच्चों की पार्टी में जा रहे थे. ये दोनों सांता क्लॉज बन कर पार्टी में पहुंचने वाले थे, मगर अचानक से हुए एमरजेंसी में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस कारण दो लोगों की जान चली गई

जानकारी के मुताबिक, एक शख्स की उम्र 68 साल और दूसरे शख्स की 79 साल थी. दोनों ने फ्रांस के विशी चारमेल एयरपोर्ट के समीप एक लोकल एविएशन क्लब से छोटी प्लेन से उड़ान भरी. हालांकि 2 किमी की यात्रा पूरी करने से पहले ही प्लेन क्रैश में दोनों की मौत हो गई.

5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए पार्टी आयोजित की गई थी. हालांकि, प्लेन दुर्घटना के कारण बच्चों के सांता नहीं आ पाएं. इस घटना के कारण बच्चों के मन पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ा.

एलियर विभाग के प्रीफेक्ट पास्केल ट्रिंबाच ने एएफपी को बताया, "दो लोग, जिनमें से एक ने सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनी हुई थी, हवाई अड्डे पर लौटने वाले थे, मगर दुर्घटना में उन दोनों की मौत हो गई."

उन्होंने कहा कि यह जोड़ी एक उत्सव कार्यक्रम से निकली थी जहां बच्चे और फ्लाइंग क्लब के सदस्य उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. दुर्घटना की परिस्थितियाँ, जो तब हुईं जब विमान रनवे के पास आ रहा था, "अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद