रूसी सेना में भर्ती दो भारतीयों की मौत, भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने कहा : "हमारे नागरिकों को वापस भेजें"

बयान के मुताबिक़ विदेश मंत्रालय ने यहां पर रूस के राजदूत और रूस में अधिकारियों को ज़ोर देकर कहा है रूस की सेना में जो भी भारतीय भर्ती किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द रिलीज़ कर वापस देश भेजा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

रूस की सेना में भर्ती दो और भारतीय मारे गए हैं. विदेश मंत्रालय ने देर रात एक बयान जारी कर ये जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दो भारतीय नागरिक जो रूसी सेना में भर्ती किए गए थे उनकी रूस-यूक्रेन युद्ध में मौत हो गई है. मॉस्को में भारत के दूतावास ने वहां के रक्षा मंत्रालय समेत अधिकारियों से कहा है कि अवशेष जल्द भारत पहुंचाने के इंतज़ाम किए जाएं. 

बयान के मुताबिक़ विदेश मंत्रालय ने यहां पर रूस के राजदूत और रूस में अधिकारियों को ज़ोर देकर कहा है रूस की सेना में जो भी भारतीय भर्ती किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द रिलीज़ कर वापस देश भेजा जाए. भारत ने रूस से कहा है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि किसी और भारतीय नागरिक की रूस की सेना में भर्ती ना हो. इस तरह की गतिविधियां दोनों देशों के सहयोग के अनुरूप नहीं हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि किसी भारतीय की वहां पर लड़ाई में मौत हुई हो. इससे पहले गुजरात के रहने वाले हेमिल अश्विनभाई मांगुकिया की मौत मौत 21 फ़रवरी को डोनेट्स्क प्रांत में एक हवाई हमले में हुई थी. वो रूसी सेना में सिक्योरिटी हेल्पर थे.

कितने ही युवाओं को यहां से एजेंट अच्छी नौकरी का झांसा देकर रूस ले जा रहे हैं, जहां उनको ज़बर्दस्ती रूस की सेना में भर्ती कर लिया जा रहा है. कईयों ने मदद के लिए वीडियो बना कर भेजा और विदेश मंत्रालय को जानकारी मिलने के बाद कई को लौटने में मदद भी की है. इनमें बड़ी संख्या पंजाब और गुजरात के युवाओं की है. कई नेपाली युवाओं ने भी ऐसे ही धोखे में फंसे होने की जानकारी दी है और भारत से उन्हें छुड़ाने का अनुरोध किया है. 

Advertisement

अब एक बार फिर विदेश मंत्रालय ने यहां अपने नागरिकों को कहा है कि रूस में नौकरियों के ऑफ़र को सावधानी से देखें ताकि ऐसे धोखे से बच पाएं. रूस- यूक्रेन युद्ध को दो साल से ज़्यादा हो चुके हैं और इसके जल्द रुकने की उम्मीद भी नज़र नहीं आ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

रूसी सेना में भर्ती किए गए 2 भारतीय यूक्रेन संघर्ष में मारे गए

रूस: नदी में डूबने से पहले अपने ही परिवार के साथ वीडियो कॉल पर था एक भारतीय छात्र

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट