दो भारतीय छात्र अमेरिकी झील में डूबे, पार्थिव शरीरों को भारत लाने की हो रही तैयारी

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हादस तब हुआ जब कुंटा तैरने के लिए झील में उतरे, लेकिन वह वापस सतह पर नहीं आ सके. इसके बाद उसका दोस्त केल्लिगरी झील में कूदा, लेकिन वह भी वापस नहीं आ सका.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल’ ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ह्यूस्टन:

तेलंगाना (Telangana) निवासी दो भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में ‘थैंकगिविंग सप्ताहांत' के दौरान डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ‘मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल' ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है. छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है. इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है.

तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामा राव ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह पार्थिव शरीरों को यथा शीघ्र स्वदेश लाने में पीड़ित परिवार की मदद करे.

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हादस तब हुआ जब कुंटा तैरने के लिए झील में उतरे, लेकिन वह वापस सतह पर नहीं आ सके. इसके बाद उसका दोस्त केल्लिगरी झील में कूदा, लेकिन वह भी वापस नहीं आ सका.

Featured Video Of The Day
Sambhal से सनातन तक…Acharya Vikramaditya और Anurag Bhadauria के बीच ज़ोरदार बहस