Video : इजराइल में पीएम नेतन्याहू के घर पर हमला, बगीचे में दागे गए दो फ्लेयर्स

इस हमले को लेकर इजराइल के रक्षामंत्री ने कहा है कि ये हमला सभी लाल रेखाओं को पार करने जैसा है. हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजराइल के कैसरिया में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दो फ्लैश बम गिरे  हैं. सुरक्षा सेवाओं ने शनिवार को इसकी जानकारी दी और इस घटना को 'गंभीर' बताया. पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के आवास के बाहर गार्डन में दो फ्लेयर्स गिरे हैं. इजराइल के रक्षामंत्री ने कहा कि ये हमला हद पार करने जैसा है.

उन्होंने कहा कि घटना के समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह एक गंभीर घटना है और इसे खतरनाक तरीके से बढ़ाया जा रहा है.

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस घटना की निंदा की और "सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी भी दी. हर्जोग ने अपनी पोस्ट में कहा, "मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की जरूरत जताई है." यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन फ्लेयर्स को  गिराने के पीछे किस का हाथ है. 

बता दें कि पिछले महीने भी 19 अक्टूबर को पीएम नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल्लान ने ली थी. इसके बाद नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर उनकी और उनकी पत्नी को मारने की कोशिश का आरोप लगाया था. 

23 सितम्बर के बाद से इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है. इजराइली सेना लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है और अब जमीनी तौर पर भी हमले शुरू कर दिए गए हैं. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट हमलों का दावा करते हुए कहा कि उसने हाइफा क्षेत्र में एक नौसैनिक अड्डे सहित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article