पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी कार्यालय में दो धमाके, कम से कम 8 लोगों की मौत

आतंकवाद रोधी कार्यालय में गोला-बारूद का एक पुराना स्टोर था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट था या एक उग्रवादी हमला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस प्रमुख ने कहा कि मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. (फाइल)
इस्लामाबाद:

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को एक आतंकवाद रोधी कार्यालय में दो बम धमाके की खबर है. इन धमाकों में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. प्रांतीय पुलिस प्रमुख अख्तर हयात ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पश्चिमोत्तर स्वात घाटी में विस्फोट किस वजह से हुआ.

अख्तर हयात ने कहा कि आतंकवाद रोधी कार्यालय में गोला-बारूद का एक पुराना स्टोर था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट था या एक उग्रवादी हमला था.

पुलिस प्रमुख ने कहा कि मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं

ये भी पढ़ें:-

रूस, चीन के रक्षा मंत्रियों के भारत में होने वाली एससीओ बैठक में हिस्सा लेने की संभावना

स्वत: संज्ञान के अधिकार का मूल उद्देश्य जनहित है, निजी सुख नहीं : पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: धर्म पर यूपी में नया घमासान शुरू! अखिलेश खुलकर आ गए मैदान में
Topics mentioned in this article