एलन मस्क के टेकओवर के बाद निकाले गए Twitter के 3 शीर्ष अधिकारियों को देना होगा 100 मिलियन डॉलर

ब्लूमबर्ग न्यूज (Bloomberg News) के अनुसार,  ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), जिन्होंने एक साल से भी कम समय पहले ट्वीटर (Twitter) के सीईओ बने थे को  लगभग $ 50 मिलियन प्राप्त मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ट्वीटर को तीन बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकालने पर भुगतान करने होंगे सौ मिलियन डालर.

ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारी जिन्हें एलन मस्क द्वारा अपना अधिग्रहण पूरा करने के बाद निकाल दिया गया था, वे $ 100 मिलियन से अधिक पैसे लेने के पात्र हैं.ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल, जिन्होंने एक साल से भी कम समय पहले सीईओ की भूमिका में कदम रखा था, लगभग $ 50 मिलियन (411) करोड़ रुपये प्राप्त करने के पात्र हैं. मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी, नीति और ट्रस्ट की प्रमुख विजया गड्डे क्रमशः लगभग $ 37 मिलियन और $ 17 मिलियन के पाने के पात्र हैं.

जानकारों ने बताया कि मस्क के बृहस्पतिवार को ट्वीटर की कमान संभालने के बाद ट्वीटर के तीनों प्रमुख अधिकारियों को कंपनी से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि बड़ी सार्वजनिक कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारियों को अगर निकाला जाता है तो उनको एक साल के वेतन के बराबर राशि दी जाती है. साथ ही ये अधिकारी अनवेस्टेड इक्विटी पुरस्कारों के नकद-आउट के हकदार होते हैं. ट्विटर को एक वर्ष के लिए अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी कवर करना होगा, जिसमें से प्रत्येक को $ 31,000 की राशि देनी होगी. पराग अग्रवाल (38)  लगभग एक दशक से ट्विटर के साथ जुड़ थे.

पराग अग्रवाल ने नवंबर 2021 में ट्वीटर के सीईओ जैक डोर्सी से पद लेकर संभाला था. अब एलन मस्क द्वारा लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद, अग्रवाल ने टाउन हॉल की बैठक में कर्मचारियों से कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का भविष्य अब "अनिश्चित" है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article