Twitter Logo: एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखने लगा Doge

Twitter Logo: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को ही बदल दिया है. अब ट्विटर के पेज पर यूजर्स को ब्लू बर्ड की जगह Doge की फोटो दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वाशिंग्टन:

ट्विटर(Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. इसी क्रम में मस्क ने आज यानी मंगलवार की सुबह ट्विटर के इतिहास के सबसे बड़ा बदलाव कर लोगों को चौंका दिया. इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड (Blue-bird) लोगों को हटा दिया है और इसकी जगह  Doge की तस्वीर लगाई है. ट्वीटर के इस लोगों को देखकर यूजर्स हैरान हैं. हालांकि ये बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर है और फिलहाल यूजर्स को ट्विटर मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है.

ट्विटर के सीईओ ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया. इसमें उनके और गुमनाम खाते के बीच की बातचीत हुई जहां पक्षी लोगो को "डोजे" में बदलने के लिए कहा गया था. इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए मस्क ने लिखा, "वादे के मुताबिक."

ट्वीटर के लोगों में बदलाव करने का बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया और अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है. इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge कह रहा है कि 'ये पुरानी तस्वीर है.'

क्या है डॉज इमेज
डॉज (Doge) इमेज  शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है. ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, बचा लो मोदी सरकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article