ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि ट्विटर ने चुनावों में दखल दिया और वो लंबे समय से ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर अविश्वस्नीय रहा है. उन आलोचकों का समर्थन करते हुए जो यह कहते हैं कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म अमेरिका और बाकी दुनिया में राजनीतिक पर बड़ा प्रभाव डालते हैं, उन्होंने कहा,- सही कह रहे हैं. लंबे समय के यूज़र के तौर पर मैं कह सकता हूं कि सच यही है कि ट्विटर लंबे समय से सत्य और सुरक्षा के मामले में असफल रहा है और उसने चुनावों में भी दखलअंदाज़ी की."
इलॉन मस्क ने हालांकि उन चुनावों का नाम नहीं बताया जो उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया से प्रभावित हुए और जिसमें ट्विटर ने सही तौर पर काम नहीं किया.
इसी ट्वीट में इलॉन मस्क ने यह वादा शामिल किया कि उनके नेतृत्व में, ट्विटर 2.0 और अधिक प्रभावी और खुला बनेगा.
इस बीच इलॉन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि एपल इंक (Apple Inc) के एप स्टोर से ट्विटर को हटाए जाने की संभावना पर गलतफहमी आईफोन निर्माता एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से मुलाकात के बाद दूर हो गई है. रॉयटर्स के अनुसार, अरबपति कारोबारी और ट्विटर और टेस्ला के चीफ इलॉन मस्क ने ट्वीट कर कहा, "टिम ने बहुत साफ तौर पर कहा कि एपल ने ऐसा कुछ करने के बारे में कभी विचार नहीं किया."
सोमवार को मस्क ने एपल पर ट्विटर को अपने एप स्टोर से ब्लॉक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया था, कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं. साथ ही मस्क ने यह भी कहा था कि एपल ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है. बाद में मस्क ने टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को एक और ट्वीट में टैग कर पूछा था, यहां क्या चल रहा है?