तुर्की में विनाशकारी भूकंप के 278 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स, 41 हजार लोगों की जा चुकी है जान

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र में 200 से कम जगहों पर बचाव कार्य जारी है. भूकंप ने तुर्की और सीरिया में 41,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तुर्की के बचावकर्मियों ने विनाशकारी भूकंप के करीब 12 दिन बाद शुक्रवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया.

तुर्की के बचावकर्मियों ने विनाशकारी भूकंप के करीब 12 दिन बाद शुक्रवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया. ठंड के मौसम में मलबे के नीचे बचाव दल पूरे हफ्ते जीवित बचे लोगों को ढूंढता रहा. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में जिंदा बचने वालों की संख्या घटकर मुट्ठी भर रह गई है.

सीरियाई सीमा के पास एक दक्षिणी प्रांत हाटे में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के 278 घंटों के बाद हकन यासिनोग्लू नाम के व्यक्ति को बचाया गया था. सोशल मीडिया पर दिख रही तस्वीरों में बचावकर्मी सावधानी से एक व्यक्ति को एक इमारत के खंडहरों के बीच स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गिरने से बचने के लिए उसे स्ट्रेचर से बांध दिया गया और सुनहरे रंग की थर्मल जैकेट से ढक दिया गया. उसे तुरंत प्रतीक्षारत एंबुलेंस में रखा गया और अस्पताल ले जाया गया.

उसका चेहरा नहीं देखा जा सकता था, और अन्य देर से बचाए गए लोगों के विपरीत (जहां बचाव दलों ने खुशी मनाई या तालियां बजाईं) यहां सभी उदास लग रहे थे. गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के तीन अन्य लोगों को बचाया गया, जिसमें एक 14 वर्षीय लड़का भी शामिल है, कुछ जगहों पर चौबीसों घंटे तलाश जारी है.

Advertisement

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र में 200 से कम जगहों पर बचाव कार्य जारी है. भूकंप ने तुर्की और सीरिया में 41,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, हजारों अन्य घायल हो गए हैं और लाखों लोगों को ठंड के तापमान में आश्रय के बिना छोड़ दिया गया है. तुर्की के 11 प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि तीन प्रांतों अदाना, किलिस और सानलिउर्फा में बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: India की चेतावनी का असर, चुप रहा Pakistan, रात को LOC पर बनी रही शांति |Operation Sindoor
Topics mentioned in this article