उड़ता 'मिसाइल ट्रक' है यह रूसी बॉम्बर... जानें आसमान में यह 'सफेद हंस' कैसे बन जाता है दुश्मन का काल

रूसी वायु सेना के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम तुपोलेव टीयू-160 बॉम्‍बर को नाटो ने "ब्लैकजैक" नाम दिया है तो इसका रूसी उपनाम "व्हाइट स्वान" (सफेद हंस) है. शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ ने इसे विकसित किया था, लेकिन आज भी यह बेहद प्रभावी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रूस और बेलारूस ने 'जापाद-2025' परमाणु युद्धाभ्‍यास शुरू किया है. इस युद्धाभ्‍यास में भारतीय सेना भी भाग ले रही है. इस दौरान विभिन्‍न देशों की सेनाएं अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन हर किसी की नजर आसमान में दुश्‍मनों के एक काल पर टिकी है और ये है रूसी वायु सेना का एक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम टीयू-160 बॉम्‍बर. तुपोलेव टीयू-160 को जहां नाटो ने "ब्लैकजैक" नाम दिया है, वहीं इसका रूसी उपनाम "व्हाइट स्वान" (सफेद हंस) है. शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ ने इस सुपरसोनिक, वेरिएबल-स्वीप विंग स्‍टेटेजिक बॉम्‍बर को विकसित किया था और आज भी यह बेहद प्रभावी है. आइए जानते हैं आसमान में उड़ते दुश्‍मनों के काल इस 'सफेद हंस' के बारे में.

  1. सबसे बड़ा और भारी: यह अब तक निर्मित सबसे बड़ा और सबसे भारी सुपरसोनिक सैन्य विमान है. इसके नाम अब तक उड़ाए गए सबसे बड़े वेरिएबल-स्वीप विंग विमान का रिकॉर्ड भी है. इसकी लंबाई करीब 54 मीटर है. यह 110000 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ सकता है.
  2. अधिकतम गति: टीयू-160 दुनिया के सबसे तेज बमवर्षकों में से एक है, जिसकी अधिकतम गति मैक 2 (2,220 किमी/घंटा से अधिक) है.
  3. शक्तिशाली इंजन: यह विमान चार कुज्‍नेत्‍सोव एनके-32 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजनों द्वारा संचालित है, जो किसी भी लड़ाकू विमान में लगाए गए अब तक के सबसे शक्तिशाली इंजन हैं.
  4. उच्च पेलोड क्षमता: यह क्रूज मिसाइलों सहित 45,000 किलोग्राम तक के पारंपरिक और परमाणु हथियारों के महत्वपूर्ण पेलोड को ले जा सकता है.
  5. वेरिएबल ज्‍योमेट्री विंग: इसका अनूठा वेरिएबल ज्‍योमेट्री विंग डिजाइन इसे सबसोनिक, लंबी दूरी के क्रूज और सुपरसोनिक, उच्च गति पाने के दौरान लिए बेहतर प्रदर्शन करने में सहयोग करता है. इसके विंग का फैलाव 56 मीटर तक होता है. 
  6. लंबी दूरी की क्षमता: टीयू-160 एक बार ईंधन भरने के बाद 12,000 किमी (7,500 मील) से अधिक की दूरी तक जा सकता है और इसकी मिशन रेंज बढ़ाने के लिए उड़ान के दौरान इसमें ईंधन भी भरा जा सकता है.
  7. Advertisement
  8. चालक दल: इसके चालक दल में चार लोग शामिल होते हैं. इनमें पायलट, को-पायलट, बमवर्षक और रक्षात्मक प्रणाली संचालक.
  9. मिसाइल ट्रक की भूमिका: यह एक एक "स्टैंडऑफ मिसाइल ट्रक" के रूप में कार्य करता है, जिसे दुश्मन की हवाई सुरक्षा के बाहर से लंबी दूरी की परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और अन्‍य मिसाइलों को लॉन्‍च करने के लिए डिजाइन किया गया है.
  10. Advertisement
  11. आधुनिकीकरण: टीयू-160एम जैसे नए संस्करणों का व्यापक आधुनिकीकरण किया गया है, जिसमें उनके एवियोनिक्स, रडार प्रणालियों का अपग्रेड और नई हाइपरसोनिक मिसाइलों को इंटीग्रेटेड करने की क्षमता शामिल है.
  12. स्‍ट्रेटेजिक प्रतिरोध: यह रूस के परमाणु त्रिकोण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सामरिक स्‍ट्रेटेजिक डेटेरेंस फोर्स का एक प्रमुख हिस्सा है.
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: Rohit Godara Gang के 2 गुर्गे मुठभेड़ के बाद Police के हत्‍थे चढ़े | Breaking News