मुझे डिक्टेट मत करो... ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में 'तू-तू, मैं-मैं' का पूरा किस्सा पढ़िए

डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी दौरे पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को वाइट हाउस में गर्मागर्म बहस हो गई. ट्रंप जहां 'अंकल सैम' बनकर झल्ला रहे थे, वहीं जेलेंस्की एक जिद्दी बच्चे की तरह पलटकर जवाब दे रहे थे. जानिए हुआ क्या..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रूस से भिड़ने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका से टकरा गए हैं. वह भी उनके घर में घुसकर. जेलेंस्की मिनिरल्स डील करने अमेरिका गए थे, लेकिन वहां उनकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स से गर्मागर्म बहस हो गई. करीब 10 मिनट तक पूरी दुनिया के मीडिया के सामने दोनों ने एक दूसरे पर 'जहर बुझे' शब्दबाण छोड़ते रहे. यूक्रेन-रूस की शांति डील पर ब्रेकिंग न्यूज के इंतजार में बैठे पत्रकार भी यह देखकर हैरान रह गए. इस गर्मागर्मी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जेलेंस्की को डील के बिना ही वाइट हाउस से जल्द निकल जाने को कह दिया गया. आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में इस ड्रामे की शुरुआत कैसे हुई जानिए..

जेडी वेन्सः जंग को कूटनीति के जरिए खत्म किया जाना चाहिए
जेलेंस्की (थोड़ा उत्तेजित होते हुए):
किस तरह की कूटनीति? 
उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स: क्या यह सम्मानजनक बात है कि आप अमेरिका के ओवल ऑफिस में आकर उस प्रशासन पर हमला कर रहे हैं, जो आपके मुल्क में विनाश को रोकने की कोशिश में जुटा है?
जेलेंस्की: चलो शुरू से बात करते हैं. पहले जंग से. इससे हर किसी को दिक्कत होती है. आपको भी होगी. लेकिन आपके पास सुंदर समंदर जो है. अभी महसूस मत कीजिए, लेकिन एक दिन आपको यह भविष्य में महसूस जरूर होगा. भगवान आपका भला करे.  

ट्रंप: मुझे मत समझाओ कि हमें क्या महसूस होगा. हम एक समस्या के समाधान की कोशिश कर रहे हैं. यह मत कहो कि हमें क्या फील होगा. 
जेलेंस्कीः मैं आपसे कुछ नहीं कह रहा हूं.  
ट्रंप: हमें मत समझाइए. आप इस स्थिति में नहीं हैं कि हमें डिक्टेट कर सकें. आप इस स्थिति में नहीं हैं. हम बहुत बेहतर और ताकतवर महसूस करते हैं.

Advertisement

ट्रंप और जेलेंस्की में यहां पर तू-तू मैं-मैं वाली स्थिति आ जाती है. जेलेंस्की ट्रंप को पलटकर जवाब देते रहते हैं. 
ट्रंप:
आपने हाथ में अब कुछ (कार्ड्स) नहीं बचा है.  आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध से खेल रहे हैं. आप जो कुछ कर रहे हैं, वह इस देश के लिए बहुत असम्मानजनक है
.

Advertisement

यह ड्रामा पूरी दुनिया का मीडिया देखता है. दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान को उनके ऑफिस में इस तरह से खरी-खोटी सुनाने पर वाइट हाउस के अधिकारी भी सकते में आ जाते हैं. इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोनों देशों के बीच मिनिरल्स की डील होनी थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदल चुका होता है. जेलेंस्की को बिना डील पर साइन किए वाइट हाउस से निकल जाने का कह दिया जाता है.

Advertisement

इसके ठीक बाद  ट्रंप एक ट्वीट करते हैं. जिसका निचोड़ यह होता है कि जब बात करने का मूड बने तो आ जाइएगा. उधर जेलेंस्की ट्रंप के प्रिय कहे जाने वाले फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू देते हैं. वह इस घटनाक्रम के लिए कोई अफसोस जाहिर नहीं करते. हालांकि यह जरूर कहते हैं कि यह सब पूरी दुनिया के मीडिया के सामने नहीं होना चाहिए था. और उधर सोशल मीडिया पर यह अलग बहस चल रही  है. इस शब्दयुद्ध का विजेता कौन रहा. ट्रंप या फिर जेलेंस्की?    

Advertisement

ये भी पढ़ें-

व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप में हो गई तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप- यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम का समझौता करना होगा