16 hours ago

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट की घोषणा करते हुए कहा, "यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि फ्लोरिडा के कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया है." उन्होंने कहा कि गेट्ज एक बेहद प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी वकील हैं, जिन्होंने विलियम एंड मैरी कॉलेज ऑफ़ लॉ ट्रेनिंग हासिल की है.

Nov 14, 2024 12:27 (IST)

यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की योजना बना रहे हैं ट्रंप

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करने के लिए एक विशेष दूत नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा, "आप एक बहुत वरिष्ठ विशेष दूत को देखेंगे, जिसकी बहुत विश्वसनीयता होगी, जिसे समाधान खोजने और शांति समझौते पर पहुंचने का काम दिया जाएगा."

Nov 14, 2024 10:25 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप की संसद भवन परिसर में प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से मुलाकात

रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह संसद भवन परिसर में प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से मुलाकात की. सदन में ट्रंप के सहयोगी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि सत्ता से बाहर रहने के दौरान ट्रंप ने जिन कानूनी परेशानियों का सामना किया है वे उनसे निपटने में पार्टी नेता का साथ देंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि वह अटॉर्नी जनरल के पद के लिए प्रतिनिधि मैट गेट्ज को नामित करेंगे जो उनके बेहद करीबी हैं.

Nov 14, 2024 10:21 (IST)

रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में 218 सीट जीतीं

रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 218 सीट जीत ली हैं और इसी के साथ सत्ता पर पार्टी की पूरी तरह से पकड़ हो गई है. एरिजोना और कैलिफोर्निया में निचले सदन की सीट पर जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में 218 सीट पर जीत मिल गई, जो बहुमत के बराबर है. रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट पर पहले ही नियंत्रण हासिल कर लिया है.

Nov 14, 2024 10:13 (IST)

तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ के रूप में सेवाएं देंगी

  1. तुलसी गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं और 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं. गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में तीन बार तैनाती का अनुभव है. वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं. 
  2. ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड डीएनआई के रूप में सेवाएं देंगी. दो दशकों से अधिक समय तक तुलसी ने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है.’’

Nov 14, 2024 08:20 (IST)

सीनेटर मार्को रुबियो स्टेट सेक्रेटरी के रूप में नामित

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेटर मार्को रुबियो स्टेट सेक्रेटरी के रूप में नामित किया है.

Nov 14, 2024 08:16 (IST)

तुलसी गाबार्ड को ट्रंप कैबिनेट में जगह

ट्रंप ने लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) के रूप में नामित करते हुए खुशी जाहिर की. ट्रंप ने तुलसी गबार्ड की पिछले दो दशकों में अमेरिका और वहां करने वालों की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्धता की भी जमकर तारीफ की.

Advertisement
Nov 14, 2024 08:12 (IST)

ट्रंप ने कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेसी मैट गेट्ज़ को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट की घोषणा करते हुए कहा, "गेट्ज एक बेहद प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी वकील हैं, जिन्होंने विलियम एंड मैरी कॉलेज ऑफ़ लॉ ट्रेनिंग हासिल की है."