(फाइल फोटो)
- प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, और अगर इस तरह के कोई फैसले लिए भी अगर जाएंगे तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
- ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि वह जनवरी में कार्यभार संभालने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि वो ऐसा तब तक करेंगे जब तक ये देश अपने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और फेंटेनाइल दवाओं के प्रवाह को बंद नहीं करते. ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अगर चीन ने अमेरिका में आ रहे फेंटेनाइल को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई नहीं की तो वह चीन से आने वाले सामानों पर मौजूदा दरों के अलावा 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे.
Featured Video Of The Day
UP में बिजली संकट, मंत्री A K Sharma ने शेयर किया Call Recording, बिजली अधिकारी प्रशांत सिंह सस्पेंड