1 month ago
वाशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा. ट्रंप ने गुरुवार को अपने Mar-a-Lago estate में आयोजित अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के समारोह के दौरान कहा, "हम मध्य पूर्व पर काम करने जा रहे हैं, और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करने जा रहे हैं. इसे रोकना होगा." 

बता दें अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है और सभी सीटों के लिए नतीजों की आधिकारिक घोषणा में कुछ सप्ताह बाकी हैं. लेकिन तीन टीवी चैनलों ने अपने विश्लेषण के आधार पर घोषणा की है कि रिपब्लिकन पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में आधे से अधिक सीटें जीत ली हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 316 के साथ-साथ अधिकांश लोकप्रिय वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता. जबकि डेमोक्रेट्स ने खाते अभी 226 सीटें आई हैं.

Nov 15, 2024 15:03 (IST)

ट्रम्प ने डग बर्गम को इंटीरियर सेक्रेटरी चुना

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आंतरिक विभाग का नेतृत्व करने के लिए नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को चुना है.

Nov 15, 2024 13:43 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप, आपके नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद:कैनेडी जूनियर

एक्स पर एक पोस्ट में कैनेडी जूनियर ने ट्रंप को उनके नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद दिया तथा अमेरिका को पुनः स्वस्थ बनाने के उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. कैनेडी जूनियर ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप, आपके नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद, मैं अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के आपके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हमारे पास विज्ञान, चिकित्सा, उद्योग और सरकार के महानतम दिमागों को एक साथ लाने का एक अवसर है, ताकि पुरानी बीमारी की महामारी को समाप्त किया जा सके."

Nov 15, 2024 12:30 (IST)

ट्रंप भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे: पूर्व अमेरिकी अधिकारी

व्हाइट हाउस में अहम पद पर सेवाएं दे चुकीं एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रति अच्छी भावनाएं रखते हैं और उनके पहले कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंधों में जो प्रगति हुई थी, वह उसे वहीं से आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठा सकते हैं.

ट्रंप की पूर्व उप सहायक और 2017 से 2021 तक दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक पद पर सेवाएं दे चुकीं लीजा कर्टिस ने यह बात कही.

Nov 15, 2024 12:19 (IST)

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया

ट्रंप ने पांच नवंबर को देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित होकर पहला बड़ा भाषण देते हुए कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन को रुकना होगा. मैंने आज एक रिपोर्ट देखी. पिछले तीन दिन में हजारों लोग मारे गए. कई हजार लोग मारे गए. वे सैनिक थे. चाहे वे (मारे गए लोग) सैनिक हों या शहरों में बैठे लोग हों, हम इस (युद्ध रोकने पर) दिशा में काम करेंगे.’’

Nov 15, 2024 10:21 (IST)

ट्रंप ने डग कॉलिन्स को बनाया वेटरन्स अफेयर्स सेक्रेटरी

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्जिया के पूर्व कांग्रेसी डग कोलिन्स को अगले अमेरिकी वेटरन्स अफेयर्स (वीए) सचिव के पद के लिए नामित किया है.

Nov 15, 2024 08:57 (IST)

ट्रंप ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर (Robert F. Kennedy Jr) को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) का नया अमेरिकी सचिव घोषित किया है. ट्रंप ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) का संयुक्त राज्य सचिव घोषित करते हुए रोमांचित हूं." केनेडी जूनियर अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के भतीजे हैं.

Advertisement
Nov 15, 2024 08:51 (IST)

रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर होगा ध्यान केंद्रित- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा.

Nov 15, 2024 08:10 (IST)

तुलसी, पीट,मैट गेट्स... ट्रंप कैबिनेट के इन तीन नामों पर क्या है विवाद, डिटेल में जानें

अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से पहले डोनाल्ड टीम अपनी टीम सजा रहे हैं और उनके चुनाव को लेकर अमेरिकी मीडिया में तूफान मचा हुआ है. खासकर तीन नामों पर ट्रंप की जबर्दस्त घेराबंदी हो रही है .ये तीन नाम हैं मैट गेट्स, जिन्हें ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल नामित किया है, तुलसी गबार्ड, जिन्हें देश के खुफिया विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है

Advertisement
Nov 15, 2024 07:32 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के रूप में शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking