30 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका, अमेरिकी अर्थशास्त्री लॉरेंस समर्स ने ट्रंप टैरिफ पर उठाए सवाल

अमेरिकी अर्थशास्त्री और ट्रेजरी सचिव लॉरेंस हेनरी समर्स ने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ पॉलिसी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इससे 30 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी अर्थशास्त्री लॉरेंस समर्स.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से पूरी दुनिया के व्यापार जगत में हड़कंप मचा है. ट्रंप टैरिफ का असर कई देशों के शेयर बाजार पर देखने को मिला. इस फैसले के कारण अमेरिकी शेयर मार्केट सहित कई देशों के बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर अमेरिका से भी सवाल उठे हैं. अमेरिकी अर्थशास्त्री और पूर्व ट्रेजरी सचिव लॉरेंस हेनरी समर्स (Lawrence H. Summers) ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. 

पूर्व अमेरिकी ट्रेजरी सचिव लॉरेंस समर्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीति से 30 ट्रिलियन डॉलर या 4 लोगों के प्रत्येक परिवार को तीन लाख डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हो सकता है.

हार्वर्ड के अध्यक्ष लॉरेंस समर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हाल ही में घोषित टैरिफ की तीखी आलोचना की है. उन्होंने इसे दशकों में अमेरिका द्वारा अपनाई गई "सबसे महंगी और स्वार्थी" नीतियां बताया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट करते हुए उठाए सवाल

सोशल मीडिया मंच X पर एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए लॉरेंस समर्स ने अनुमान लगाया कि ट्रम्प द्वारा सभी आयातों पर 10% बेसलाइन टैरिफ और विशिष्ट देशों के लिए उच्च पारस्परिक टैरिफ के परिणामस्वरूप 30 ट्रिलियन डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हो सकता है.

Advertisement

5 साल में शेयर बाजार का सबसे खराब अनुभवः लॉरेंस समर्स

लॉरेंस समर्स ने एक्स पर लिखा, "आज 5 साल में शेयर बाजार का सबसे खराब अनुभव रहा. आमतौर पर जब शेयर बाजार जब इतना भयानक अनुभव देता है तब ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोई बैंक विफल हो जाता है, कोई महामारी आती है, कोई तूफान आता है या कोई अन्य देश कुछ करता है. हमारे पास ऐसी शेयर बाजार प्रतिक्रियाएँ नहीं हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा गर्वित नीतियों के जवाब में हों. यह ऐसी चीज है जो पूरी तरह से अभूतपूर्व है. यह बेहद खतरनाक है.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "कल की टैरिफ कार्रवाई ने शेयर बाजार से 3 ट्रिलियन डॉलर का घाटा उठाया है. यह निर्णय एक विनाशकारी त्रुटि थी.

अमेरिकी इतिहास में पहली बार इतना बड़ा नुकसान

लॉरेंस समर्स ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, इससे पहले कभी भी राष्ट्रपति पद की एक घंटे की भाषणबाजी से इतने लोगों को इतना नुकसान नहीं हुआ. मेरे पिछले ट्वीट के बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. टैरिफ नीति से 30 ट्रिलियन डॉलर या चार लोगों के परिवार के लिए 300,000 डॉलर के करीब नुकसान का अनुमान है.

जानिए कौन हैं लॉरेंस समर्स, जिन्होंने ट्रंप टैरिफ पर उठाए सवाल

मालूम हो कि लॉरेंस हेनरी समर्स एक अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं. 1999 से 2001 तक वो 71वें अमेरिका के ट्रेजरी सचिव और 2009 से 2010 तक राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक के रूप में कार्य किया. अभी वो हार्वर्ड के अध्यक्ष हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bageshwar Baba: हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का- पटना में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान | Breaking News