फेथ लीडर्स से कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान आई तकनीकी समस्या से गुस्साए ट्रंप ने जब लगा दी AT&T की क्लास, जानें पूरा मामला

कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान आई तकनीकी समस्या के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने फेथ लीडर्स से माफी मांगी. साथ ही उन्होंने AT&T की क्लास लगाते हुए कहा कि AT&T को अपना काम ठीक से करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AT&T एक बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जो वायरलेस, वायरलाइन, ब्रॉडबैंड सहित कई सेवाएं देती है.
  • ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी वायरलेस वाहक है.
  • सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की देश भर के धार्मिक नेताओं के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल थी.
  • ये कॉन्फ्रेंस कॉल AT&T के जरिए होनी थी थी. लेकिन तकनीकी समस्या के कारण ये कॉल नहीं हो सकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को देश भर के धार्मिक नेताओं के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल थी. लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ये कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं हो सकी. जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने AT&T को दोषी ठहराया. साथ ही सोशल मीडियो पर AT&T को लेकर पोस्ट भी किया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं पूरे देश के धर्मगुरुओं के साथ एक बड़ी कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहा हूं, और AT&T अपने उपकरणों को ठीक से काम करने में पूरी तरह से असमर्थ है. यह दूसरी बार हुआ है. अगर AT&T के बॉस, चाहे वह कोई भी हो, इसमें शामिल हो सकते हैं - यह अच्छा होगा. लाइन पर हजारों लोग हैं."

एक अन्य पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने फेथ लीडर्स से माफी मांगी. उन्होंने लिखा "मैं फेथ लीडर्स कॉन्फ्रेंस कॉल पर लंबे इंतजार के लिए माफी चाहता हूं. AT&T को अपना काम ठीक से करना चाहिए".

"हमें कॉल को फिर से शेड्यूल करना पड़ सकता है, लेकिन हम अगली बार किसी दूसरे कैरियर का इस्तेमाल करेंगे. AT&T को स्पष्ट रूप से नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं."

बता दें AT&T एक बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी है जो वायरलेस, वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और मनोरंजन सहित कई सेवाएं देती है. ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी वायरलेस वाहक है.

Advertisement

AT&T ने एक्स पर कहा कि उसने व्हाइट हाउस से संपर्क किया है और स्थिति को समझने और उसका आकलन करने के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar