ट्रंप ने पुतिन को किया फोन कॉल और यूक्रेन के लिए कर दी खास मांग

Putin Trump Phone Call: पुतिन ने ट्रंप के सामने वही सवाल रखे होंगे, जो पत्रकारों के सामने रखे. हालांकि, ट्रंप ने इसका क्या जवाब दिया, ये नहीं बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सार्थक चर्चा के बाद समाप्त होने की बहुत अच्छी संभावना है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, "हमने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी और सार्थक चर्चा की, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी युद्ध अंततः समाप्त हो सकता है." ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने पुतिन से अनुरोध किया है कि वे पूरी तरह से घिरे यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें.

दूत से रात में हुई बात

इससे पहले, क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के विशेष दूत के माध्यम से यूक्रेन में युद्ध विराम के अपने प्रस्ताव के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश भेजा था और कहा कि इस पर सतर्कता से आगे बढ़ना होगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं को बताया कि पुतिन ने यूक्रेन के साथ 30-दिवसीय युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के साथ मॉस्को में देर रात बातचीत की. कीव ने पहले ही इस विचार को स्वीकार कर लिया है. पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने विटकॉफ के माध्यम से ट्रंप को "संकेत" दिए थे, और यूक्रेन पर अमेरिकी सोच के बारे में जानकारी प्राप्त की थी.

रूस के सवालों का हल मिला?

पेसकोव ने कहा कि निश्चित रूप से सतर्क रूप से आशावादी होने के कारण हैं. आपने कल राष्ट्रपति पुतिन से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बयान सुना, जो एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि वे समझौते के संदर्भ में राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति का समर्थन करते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे सवाल उठाए, जिनका जवाब एक साथ देने की आवश्यकता है. तो, हां, वास्तव में, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन फिर भी, राष्ट्रपति ने ट्रंप के साथ एकजुटता व्यक्त की. पेसकोव ने कहा कि विटकॉफ द्वारा ट्रंप को जानकारी दिए जाने के बाद रूस और अमेरिका अपने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फोन कॉल के समय पर काम करेंगे. इसके बाद आज ट्रंप और पुतिन की फोन कॉल पर बात हुई.  जाहिर है पुतिन ने ट्रंप के सामने वही सवाल रखे होंगे, जो पत्रकारों के सामने रखे. हालांकि, ट्रंप ने इसका क्या जवाब दिया, ये नहीं बताया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आपकी Salary और Pension बढ़ने में क्या होगी थोड़ी देरी? | Top News